ETV Bharat / city

ऊना में हिमाचल व्यापार मंडल की प्रदेश स्तरीय बैठक, मार्केट फीस खत्म करने की उठाई मांग - सरकार को मार्केट फीस खत्म करने का अल्टीमेटम

हिमाचल व्यापार मंडल ने प्रदेश सरकार को 15 अप्रैल तक मार्केट फीस खत्म करने का अल्टीमेटम दिया है. व्यापार मंडल ने मार्केट फीस को प्रदेश के कारोबारियों के लिए काला कानून भी करार दिया है. व्यापार मंडल का कहना है कि प्रदेश सरकार को हिमाचल व्यापार मंडल की ओर से सुझाए गए नामों को व्यापारी कल्याण बोर्ड में शामिल करना चाहिए.

State level meeting of Himachal trade board in Una
ऊना में हिमाचल व्यापार मंडल की प्रदेशस्तरीय बैठक
author img

By

Published : Apr 4, 2021, 4:18 PM IST

Updated : Apr 4, 2021, 5:45 PM IST

ऊनाः व्यापार मंडल की अहम बैठक रविवार को ऊना जिला मुख्यालय के बचत भवन में आयोजित की गई. बैठक में प्रदेशभर से व्यापार मंडल के सदस्य शामिल हुए. इस मौके पर हिमाचल व्यापार मंडल की प्रदेश स्तरीय 125 सदस्यीय जंबो टीम का भी गठन किया गया.

हिमाचल व्यापार मंडल की 21 सदस्यों कोर कमेटी भी गठित की गई, जो हर माह कारोबारियों की समस्याओं को लेकर बैठक करेगी. हिमाचल व्यापार मंडल ने कारोबारियों की समस्याओं का निदान न किए जाने पर प्रदेश सरकार के प्रति नाराजगी जाहिर की है.

3 साल से बैठक आयोजित न होने पर जाहिर की नाराजगी

व्यापार मंडल का कहना है कि प्रदेश सरकार को हिमाचल व्यापार मंडल की ओर से सुझाए गए नामों को व्यापारी कल्याण बोर्ड में शामिल करना चाहिए. इसके अलावा व्यापार मंडल ने 3 वर्ष में कारोबारी कल्याण बोर्ड की एक भी बैठक न होने पर कड़ी नाराजगी जाहिर की. प्रदेश सरकार को 15 अप्रैल तक मार्केट फीस खत्म करने का अल्टीमेटम दिया है. व्यापार मंडल ने मार्केट फीस को प्रदेश के कारोबारियों के लिए काला कानून भी करार दिया है.

वीडियो.

सरकार को 15 अप्रैल का अल्टीमेटम

व्यापार मंडल का आरोप है कि यह काला कानून केवल मात्र हिमाचल प्रदेश में ही देखने को मिल रहा है. व्यापार मंडल का कहना है कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कारोबारियों से मार्केट फीस को खत्म करने का वादा किया था, तो उस वादे पर अब अमल होना चाहिए.

10 जिलों के कारोबारियों ने लिया हिस्सा

बैठक में प्रदेश भर के 10 जिलों के कई कारोबारियों ने हिस्सा लिया. इस दौरान हिमाचल व्यापर मंडल की कार्यकारिणी का गठन किया गया, जिसमें 125 सदस्यों को जगह दी गई है. हिमाचल व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष सुमेश शर्मा ने कहा कि इस टीम में युवाओं को तरजीह देते हुए संतुलन के साथ कार्यकारिणी का गठन किया गया है.

पढ़ेंः अटल टनल बनने के बाद रोहतांग की जगह बारालाचा और शिंकुला दर्रा बना सैलानियों की पसंद

ऊनाः व्यापार मंडल की अहम बैठक रविवार को ऊना जिला मुख्यालय के बचत भवन में आयोजित की गई. बैठक में प्रदेशभर से व्यापार मंडल के सदस्य शामिल हुए. इस मौके पर हिमाचल व्यापार मंडल की प्रदेश स्तरीय 125 सदस्यीय जंबो टीम का भी गठन किया गया.

हिमाचल व्यापार मंडल की 21 सदस्यों कोर कमेटी भी गठित की गई, जो हर माह कारोबारियों की समस्याओं को लेकर बैठक करेगी. हिमाचल व्यापार मंडल ने कारोबारियों की समस्याओं का निदान न किए जाने पर प्रदेश सरकार के प्रति नाराजगी जाहिर की है.

3 साल से बैठक आयोजित न होने पर जाहिर की नाराजगी

व्यापार मंडल का कहना है कि प्रदेश सरकार को हिमाचल व्यापार मंडल की ओर से सुझाए गए नामों को व्यापारी कल्याण बोर्ड में शामिल करना चाहिए. इसके अलावा व्यापार मंडल ने 3 वर्ष में कारोबारी कल्याण बोर्ड की एक भी बैठक न होने पर कड़ी नाराजगी जाहिर की. प्रदेश सरकार को 15 अप्रैल तक मार्केट फीस खत्म करने का अल्टीमेटम दिया है. व्यापार मंडल ने मार्केट फीस को प्रदेश के कारोबारियों के लिए काला कानून भी करार दिया है.

वीडियो.

सरकार को 15 अप्रैल का अल्टीमेटम

व्यापार मंडल का आरोप है कि यह काला कानून केवल मात्र हिमाचल प्रदेश में ही देखने को मिल रहा है. व्यापार मंडल का कहना है कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कारोबारियों से मार्केट फीस को खत्म करने का वादा किया था, तो उस वादे पर अब अमल होना चाहिए.

10 जिलों के कारोबारियों ने लिया हिस्सा

बैठक में प्रदेश भर के 10 जिलों के कई कारोबारियों ने हिस्सा लिया. इस दौरान हिमाचल व्यापर मंडल की कार्यकारिणी का गठन किया गया, जिसमें 125 सदस्यों को जगह दी गई है. हिमाचल व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष सुमेश शर्मा ने कहा कि इस टीम में युवाओं को तरजीह देते हुए संतुलन के साथ कार्यकारिणी का गठन किया गया है.

पढ़ेंः अटल टनल बनने के बाद रोहतांग की जगह बारालाचा और शिंकुला दर्रा बना सैलानियों की पसंद

Last Updated : Apr 4, 2021, 5:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.