ETV Bharat / city

गोवा में फंसे 1473 लोगों को लेकर ऊना पहुंची स्पेशल ट्रेन, प्रशासन ने तालियां बजाकर किया स्वागत - गोवा में फंसे 1437 लोग ऊना पहुंचे

बेंगलुरु से 681 लोगों को हिमाचल लाने के बाद शुक्रवार को प्रदेश के 1473 लोगों को स्पेशल ट्रेन की सहायता ऊना लाया गया. सभी लोगों को मेडिकल स्क्रीनिंग के बाद विशेष बसों से उनके गृह जिलों में बने क्वारंटीन सेंटर में भेज दिया गया है.

Special train reached Una with people stranded in Goa due to lockdown
गोवा से ऊना पहुंचे 1473 लोग.
author img

By

Published : May 15, 2020, 3:06 PM IST

Updated : May 15, 2020, 5:39 PM IST

ऊना: कोरोना वायरस के कारण पूरे देश में लगे लॉक डाउन की वजह से हिमाचल के सैकड़ों लोग गोआ में फंसे हुए थे. शुक्रवार को प्रदेश के विभिन्न जिलों के 1473 लोगों को लेकर एक विशेष रेल गोवा से ऊना पहुंची. इन सभी लोगों का रेलवे स्टेशन पर पुलिस प्रशासन ने तालियां बजाकर स्वागत किया

प्रशासन द्वारा सभी लोगों को जिलावार ट्रेन से उतारकर रेलवे स्टेशन पर ही सबसे पहले मेडिकल स्क्रीनिंग की गई. इसके बाद यात्रियों को खाने के पैकेट देकर सभी को जिलावार विशेष बसों में बिठाकर उनके गृह जिलों के लिए रवाना किया गया. इन सभी लोगों को इनके गृह जिलों में ही 14 दिन के संस्थागत क्वारन्टीन और फिर 14 दिन होम क्वारन्टीन किया जाएगा. क्वारन्टीन किए जाने के दौरान ही इन सभी लोगों के कोविड टेस्ट भी किए जाएंगे.

वीडियो रिपोर्ट.

सबसे पहले जिला चंबा, उसके बाद कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, बिलासपुर, किन्नौर, शिमला, सिरमौर, सोलन, हमीरपुर और उसके बाद ऊना के निवासियों को स्टेशन पर उतारा गया . इन सभी यात्रियों को मेडिकल स्क्रीनिंग के बाद 14 दिन इंस्टिट्यूशनल क्वारंटीन और 14 दिन होम क्वारंटीन किया जाएगा. गौरतलब है कि इससे पहले स्पेशल ट्रेन के जरिए हिमाचल के 681 लोगों को बेंगलुरु से ऊना लाया गया था. इसके बाद उनके गृह जिलों में बने क्वारंटीन सेंटर में भेज दिया गया था.

जिला फंसे हुए लोग
ऊना 10
बिलासपुर22
चंबा129
हमीरपुर52
कांगड़ा317
किन्नौर1
कुल्लू397
लाहौल-स्पीति2
मंडी406
शिमला 77
सिरमौर23
सोलन37

ऊना: कोरोना वायरस के कारण पूरे देश में लगे लॉक डाउन की वजह से हिमाचल के सैकड़ों लोग गोआ में फंसे हुए थे. शुक्रवार को प्रदेश के विभिन्न जिलों के 1473 लोगों को लेकर एक विशेष रेल गोवा से ऊना पहुंची. इन सभी लोगों का रेलवे स्टेशन पर पुलिस प्रशासन ने तालियां बजाकर स्वागत किया

प्रशासन द्वारा सभी लोगों को जिलावार ट्रेन से उतारकर रेलवे स्टेशन पर ही सबसे पहले मेडिकल स्क्रीनिंग की गई. इसके बाद यात्रियों को खाने के पैकेट देकर सभी को जिलावार विशेष बसों में बिठाकर उनके गृह जिलों के लिए रवाना किया गया. इन सभी लोगों को इनके गृह जिलों में ही 14 दिन के संस्थागत क्वारन्टीन और फिर 14 दिन होम क्वारन्टीन किया जाएगा. क्वारन्टीन किए जाने के दौरान ही इन सभी लोगों के कोविड टेस्ट भी किए जाएंगे.

वीडियो रिपोर्ट.

सबसे पहले जिला चंबा, उसके बाद कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, बिलासपुर, किन्नौर, शिमला, सिरमौर, सोलन, हमीरपुर और उसके बाद ऊना के निवासियों को स्टेशन पर उतारा गया . इन सभी यात्रियों को मेडिकल स्क्रीनिंग के बाद 14 दिन इंस्टिट्यूशनल क्वारंटीन और 14 दिन होम क्वारंटीन किया जाएगा. गौरतलब है कि इससे पहले स्पेशल ट्रेन के जरिए हिमाचल के 681 लोगों को बेंगलुरु से ऊना लाया गया था. इसके बाद उनके गृह जिलों में बने क्वारंटीन सेंटर में भेज दिया गया था.

जिला फंसे हुए लोग
ऊना 10
बिलासपुर22
चंबा129
हमीरपुर52
कांगड़ा317
किन्नौर1
कुल्लू397
लाहौल-स्पीति2
मंडी406
शिमला 77
सिरमौर23
सोलन37
Last Updated : May 15, 2020, 5:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.