ETV Bharat / city

सतपाल सत्ती ने ऊना में किया कई भवनों का निरीक्षण, कोविड केयर सेंटर के लिए तलाशी संभावनाएं - una latest news

हिमाचल प्रदेश के छठे वित्त आयोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने मंगलवार को डीसी राघव शर्मा और प्रशासनिक व अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ जिला मुख्यालय के कई सरकारी और निजी भवनों का निरीक्षण किया. यहां पर कोविड अस्पतालों की संभावनाओं की तलाश किया.

una
फोटो
author img

By

Published : May 18, 2021, 8:41 PM IST

ऊनाः हिमाचल प्रदेश के छठे वित्त आयोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने मंगलवार को डीसी राघव शर्मा और प्रशासनिक व अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ जिला मुख्यालय के कई सरकारी और निजी भवनों का निरीक्षण किया. जिला में कोरोनावायरस की लगातार बढ़ती रफ्तार और रोगियों की बिगड़ती हालत के चलते अस्पतालों की संख्या बढ़ाने की दिशा में स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन के साथ-साथ सरकार के नुमाइंदे भी रोगियों को सुविधा प्रदान करने की दिशा में अहम भूमिका निभा रहे हैं.

जिला मुख्यालय के कई सरकारी और निजी भवनों का किया निरीक्षण

सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि जिला मुख्यालय के कई सरकारी और निजी भवनों का निरीक्षण करते हुए यहां कोविड अस्पतालों की संभावनाओं की तलाश किया. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार अभी भी जिला में करीब 40 बेड विभिन्न अस्पतालों में खाली चल रहे हैं, लेकिन आने वाले दिनों में संक्रमण के चलते स्थिति और भी भयावह हो सकती है. इसी से निपटने के लिए जिला भर के कई स्थानों पर नए अस्पतालों की संभावनाओं को युद्ध स्तर पर तलाशना शुरू कर दिया गया है. इस दौरान उन्होंने इंदिरा गांधी स्टेडियम से सटे खेल परिसर, स्पोर्ट्स हॉस्टल और निजी अस्पताल समेत अन्य भवनों का निरीक्षण किया.

पंडोगा में 200 बैड का कोविड अस्पताल किया जा रहा तैयार

हालांकि जिला के हरोली और पालकवाह में कोविड अस्पताल चल रहे हैं, जबकि पंडोगा में 200 बैड का कोविड अस्पताल तैयार किया जा रहा है, लेकिन जिस प्रकार संक्रमण बढ़ता जा रहा है उसे आने वाले दिनों में स्थिति और भी गंभीर होने के कयास लगाए जा रहे हैं. जिला में अभी तक करीब 2700 लोग एक्टिव केसों की लिस्ट में शामिल है, जिनमें से अधिकतर का इलाज घरों में ही चल रहा है.

नए अस्पतालों की तलाशी जा रही संभावनाएं

वित्त आयोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने इस मौके पर कहा कि संक्रमण के बढ़ते खतरे के बीच परिस्थितियों को काबू में रखने के लिए नए अस्पतालों की संभावनाएं तलाशी जा रही हैं. इसी के चलते शहर के कई सरकारी और निजी भवनों का निरीक्षण किया गया है, ताकि आने वाले समय में यहां पर आसानी से कोविड अस्पताल या केयर सेंटर बनाने की दिशा में आसानी से कदम बढ़ाए जा सकें.

ये भी पढ़ें: 24 मई को निर्वासित तिब्बत संसद का अतिरिक्त सत्र बुलाया गया

ऊनाः हिमाचल प्रदेश के छठे वित्त आयोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने मंगलवार को डीसी राघव शर्मा और प्रशासनिक व अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ जिला मुख्यालय के कई सरकारी और निजी भवनों का निरीक्षण किया. जिला में कोरोनावायरस की लगातार बढ़ती रफ्तार और रोगियों की बिगड़ती हालत के चलते अस्पतालों की संख्या बढ़ाने की दिशा में स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन के साथ-साथ सरकार के नुमाइंदे भी रोगियों को सुविधा प्रदान करने की दिशा में अहम भूमिका निभा रहे हैं.

जिला मुख्यालय के कई सरकारी और निजी भवनों का किया निरीक्षण

सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि जिला मुख्यालय के कई सरकारी और निजी भवनों का निरीक्षण करते हुए यहां कोविड अस्पतालों की संभावनाओं की तलाश किया. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार अभी भी जिला में करीब 40 बेड विभिन्न अस्पतालों में खाली चल रहे हैं, लेकिन आने वाले दिनों में संक्रमण के चलते स्थिति और भी भयावह हो सकती है. इसी से निपटने के लिए जिला भर के कई स्थानों पर नए अस्पतालों की संभावनाओं को युद्ध स्तर पर तलाशना शुरू कर दिया गया है. इस दौरान उन्होंने इंदिरा गांधी स्टेडियम से सटे खेल परिसर, स्पोर्ट्स हॉस्टल और निजी अस्पताल समेत अन्य भवनों का निरीक्षण किया.

पंडोगा में 200 बैड का कोविड अस्पताल किया जा रहा तैयार

हालांकि जिला के हरोली और पालकवाह में कोविड अस्पताल चल रहे हैं, जबकि पंडोगा में 200 बैड का कोविड अस्पताल तैयार किया जा रहा है, लेकिन जिस प्रकार संक्रमण बढ़ता जा रहा है उसे आने वाले दिनों में स्थिति और भी गंभीर होने के कयास लगाए जा रहे हैं. जिला में अभी तक करीब 2700 लोग एक्टिव केसों की लिस्ट में शामिल है, जिनमें से अधिकतर का इलाज घरों में ही चल रहा है.

नए अस्पतालों की तलाशी जा रही संभावनाएं

वित्त आयोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने इस मौके पर कहा कि संक्रमण के बढ़ते खतरे के बीच परिस्थितियों को काबू में रखने के लिए नए अस्पतालों की संभावनाएं तलाशी जा रही हैं. इसी के चलते शहर के कई सरकारी और निजी भवनों का निरीक्षण किया गया है, ताकि आने वाले समय में यहां पर आसानी से कोविड अस्पताल या केयर सेंटर बनाने की दिशा में आसानी से कदम बढ़ाए जा सकें.

ये भी पढ़ें: 24 मई को निर्वासित तिब्बत संसद का अतिरिक्त सत्र बुलाया गया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.