ऊना: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने गृह विधानसभा क्षेत्र ऊना सदर में बीजेपी प्रत्याशी अनुराग ठाकुर का चुनाव प्रचार किया. इस दौरान सत्ती ने एक बार फिर कांग्रेस पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस व्यापारियों से पैसे तो ले लेती है, लेकिन उनके बातों का जवाब नहीं दिए जाते.
ये भी पढ़ें: कैदियों के हुनर देख दंग रह गए लोग, प्रदर्शनी में हाथों-हाथ बिक रहा सामान
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने कांग्रेस नेताओं द्वारा व्यापारियों के हेलीकॉप्टर में सवारी करने पर भी तंज कसा और कांग्रेस द्वारा फोन टैपिंग के आरोपों को निराधार बताते हुए पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी द्वारा भी ऐसी बातें उठाये जाने का आरोप लगाया. इसके अलावा उन्होंने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर को सरल इंसान बताते हुए उन्हें कांग्रेस की झूठ संस्कृति को न अपनाने की बात कही.
सत्ती ने नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री द्वारा व्यापारियों के सवालों का जवाब न देने वाले बयान पर कांग्रेस से रिलांयन्स और अनिल अंबानी के सवालों का जवाब देने की चुनौती दी.
बता दें कि राफेल मुद्दे पर प्रधानमंत्री मोदी के साथ-साथ अनिल अंबानी को घेरे जाने के बाद सियासत और गरम हो गई है. वहीं, अब राजनैतिक दलों के बीच जारी जुबानी जंग में रिलायंस ग्रुप भी कूद पड़ा है.
ये भी पढ़ें: कांग्रेस ने जारी किया AAP का रिपोर्ट कार्ड, कहा- 4 साल में दिल्ली की दुर्गति हो गई
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार अनिल अंबानी ने कहा था कि यूपीए सरकार के दस साल के कार्यकाल में भी उनके ग्रुप यानी अनिल अंबानी को एक लाख करोड़ का ठेका मिलने पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को घेरा गया था. वहीं, हिमाचल कांग्रेस ने अनिल अंबानी को व्यापारी बताते हुए कांग्रेस के राजनैतिक दल होने का हवाला दिया था और व्यापारियों की बातों का जवाब न देने की बात कही थी.