ऊना: जिला में 71 वां गणतंत्र दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया. कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री विपिन सिंह परमार मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे. इसी बीच उन्होंने नगर परिषद पार्क स्थित शहीद स्मारक में वीर सपूतों को श्रद्धांजलि दी.
स्वास्थ्य मंत्री विपिन सिंह परमार ने कहा कि हिमाचल प्रदेश सीएम जयराम ठाकुर के नेतृत्व में निरंतर विकास की श्रेणी में पहले स्थान पर है. उन्होंने कहा कि संविधान निर्माता डॉ. भीम राव अंबेडकर ने एक ऐसा संविधान राष्ट्र को दिया है, जिसके माध्यम से सभी नागरिकों को अधिकारों के साथ-साथ जिम्मेदारियां भी दी गई हैं.
विपिन सिंह परमार ने देश के सभी नागरिकों से अपील की है कि वो संविधान की अनुपालना करते हुए राष्ट्र निर्माण में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें. उन्होंने बताया कि ये संविधान भारत की प्रगति के लिए एक मार्गदर्शक की भूमिका भी निभा रहा है.
जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह की परेड में हिमाचल प्रदेश पुलिस, आईआरबी बनगढ़, होमगार्ड, महिला होमगार्ड, एनसीसी, एनएसएस व स्काउट एंड गाइड की टुकड़ियों ने मार्च परेड की. समग्र विकास को दर्शाती विभिन्न विभागों की विकासात्मक झांकियां भी आकर्षण का केंद्र रही.
ये भी पढ़ें: नाहन में गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन, विस उपाध्यक्ष ने किया ध्वजारोहण
इसके अलावा इस बार स्वास्थ्य, डीआरडीए, कृषि, उद्यान और महिला बाल विकास विभाग की झांकियां समारोह का हिस्सा बनी. साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से सामाजिक बुराइयों के प्रति लोगों को जागरूक किया गया.