ऊना: पंजाब निवासी तीन युवकों द्वारा जिला मुख्यालय के ट्रैफिक लाइट चौक पर सरेआम दबंगई दिखाने का सनसनीखेज मामला सामने आया. ट्रिपल राइडिंग कर रहे युवकों को रोकने का प्रयास करने वाले पुलिस कॉन्स्टेबल को इन युवकों ने बाइक के साथ काफी दूर तक घसीटा. वहीं, घटना के दौरान जहां पुलिस कर्मचारी घायल हुआ जिसके बाद बाइक गिरने के चलते तीनों पंजाब के युवक भी घायल हुए हैं.
पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से तीनों युवकों को दबोच लिया, जबकि उनकी बाइक को भी कब्जे में ले लिया गया. बता दें कि जिला मुख्यालय के ट्रैफिक लाइट चौक पर ट्रिपल राइडिंग कर रहे पंजाब के युवकों के बारे में ट्रैफिक लाइट चौक पर खड़े कॉन्स्टेबल मुनीश को वायरलेस में सूचना मिली थी. जब बाइक सवार युवक ट्रैफिक लाइट चौक के पास पहुंचे तो कॉन्स्टेबल मुनीश कुमार ने उन्हें रोकने का प्रयास किया, लेकिन इन युवकों ने बाइक को रोकने की बजाए उसे और तेज कर लिया. जिसके चलते मुनीश कुमार काफी दूर तक बाइक के साथ ही घसीटते हुए चले गए और घायल हो गए.
हादसे में जहां मुनीश कुमार को चोटें आईं हैं वहीं, बाइक सवार तीनों युवक भी घायल हुए हैं. पुलिस कर्मचारी को तीनों युवकों के साथ उल्टा देख दुकानदार भी फटाफट घटनास्थल की ओर दौड़े और उन्होंने फौरन तीनों युवकों को काबू किया. तीनों युवक पंजाब के शहीद भगत सिंह नगर जिले के मूसापुर गांव निवासी बताए गए हैं.
घटना की जानकारी मिलते ही एसपी ऊना अर्जित सेन ठाकुर और एडिशनल एसपी प्रवीण कुमार धीमान भी मौके पर पहुंचे. एएसपी प्रवीण धीमान ने बताया कि पुलिस ने तीनों युवकों को हिरासत में लिया है उनकी मोटरसाइकिल को जब्त कर लिया गया है. घटना के संबंध में तीनों युवकों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
ये भी पढ़ें- कंगना रनौत को मंडी से BJP उम्मीदवार बनाकर सोशल मीडिया पर फर्जी लिस्ट जारी, साइबर थाने में मामला दर्ज