ऊना: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष का पद संभालने के बाद पहली बार ऊना पहुंची प्रतिभा सिंह का कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं ने जोरदार स्वागत किया. सर्किट हाउस में प्रतिभा सिंह की अगवानी के (Pratibha Singh In Una) लिए नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री, विधायक सतपाल सिंह रायजादा, पूर्व मंत्री कुलदीप कुमार, पूर्व विधायक राकेश कालिया और जिला अध्यक्ष रणजीत सिंह राणा सहित अन्य कांग्रेसी मौजूद रहे. इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए प्रतिभा सिंह ने भाजपा द्वारा अग्निपथ योजना के विरोध के लिए युवाओं को हवा देने के कांग्रेस पर जड़े जा रहे आरोप का जवाब देते हुए कहा कि आज का युवा पढ़ा लिखा है और अपना अच्छा और बुरा भली प्रकार से समझ सकता है.
प्रतिभा सिंह ने कहा कि सरकार द्वारा इस योजना को षड्यंत्र के तहत लागू (Pratibha Singh on Agnipath yojana) किया जा रहा है. जिसमें युवाओं को सेना भर्ती से वंचित किया जा रहा है. प्रतिभा सिंह ने कहा कि इस मामले में कांग्रेस, प्रदेश और देश के पढ़े लिखे युवाओं के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है. सरकार द्वारा लागू की गई अग्निपथ योजना का हर मंच और हर स्तर पर विरोध किया जाएगा.
वहीं, इस मौके पर प्रतिभा सिंह ने भारतीय जनता पार्टी द्वारा कांग्रेस पर किए जा रहे हैं कटाक्ष का भी जोरदार जवाब दिया. मुख्यमंत्री द्वारा कांग्रेस के सभी जिलों में मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार होने के कटाक्ष का जवाब देते हुए प्रतिभा सिंह ने (Pratibha Singh Targeted BJP) भाजपा नेताओं को अपना कुनबा संभालने की नसीहत तक दे डाली. वहीं, भाजपा द्वारा बूथ स्तर पर अभियान शुरू किए जाने पर प्रतिभा सिंह ने कहा कि कांग्रेस पहले से ही बूथ स्तर पर मजबूत है और कांग्रेस चुनाव में उतरने के लिए भी पूरी तरह से तैयार है. वहीं, मुख्यमंत्री के चेहरे का चुनाव से पूर्व ऐलान करने के सवाल पर प्रतिभा सिंह ने कहा कि यह हाईकमान द्वारा तय किया जाएगा. हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की प्रचंड जीत के बाद विधायक दल और हाईकमान द्वारा अपने प्रमुख चेहरे का चुनाव कर सरकार बनाई जाएगी.