ETV Bharat / city

ऊना में ट्रक से 17 क्विंटल चूरा पोस्त बरामद, चालक फरार - चालक फरार

जिला में कर्फ्यू के दौरान पुलिस ने नशे की बड़ी खेप बरामद की है. पुलिस ने एक ट्रक से 17 क्विंटल से अधिक चूरा पोस्त बरामद किया है. बरामद चूरा पोस्त की बाजार में कीमत करीब 80 लाख रुपये बताई जा रही है. पुलिस को यह सफलता रात्रि गश्त के दौरान मिली है.

Police recovered 17 quintal sawdust from a truck in Una
ऊना में पुलिस ने एक ट्रक से 17 क्विंटल चूरा पोस्त किया बरामद,चालक फरार
author img

By

Published : May 31, 2020, 7:07 PM IST

ऊनाः कोरोना संक्रमण का प्रकोप लगातार हिमाचल में बढ़ता ही जा रहा है. कोरोना संकट के बीच पुलिस लगातार अपनी सेवाएं दे रहे हैं और रात-दिन इलाके की निगरानी कर रहे हैं. इसी कड़ी में पुलिस ने नशे के काले कारोबार पर शिकंजा कसा है.

जिला में कर्फ्यू के दौरान पुलिस ने नशे की बड़ी खेप बरामद की है. पुलिस ने एक ट्रक से 17 क्विंटल से अधिक चूरा पोस्त बरामद किया है. बरामद चूरा पोस्त की बाजार में कीमत करीब 80 लाख रुपये बताई जा रही है. पुलिस को यह सफलता रात्रि गश्त के दौरान मिली है.

हालांकि अंधेरे का फायदा उठाकर ट्रक चालक मौके से फरार होने में कामयाब रहा. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रात को गश्त के दौरान ट्रक चालक पुलिस को देखकर भागने लगा. शक के आधार पर पुलिस ने ट्रक को रोका, तलाशी के दौरान ट्रक से करीब 17 क्विंटल 33 किलो 500 ग्राम चूरा पोस्त बरामद किया गया. यह नशे की खेप अभी तक की जिला में पकड़ी जाने वाली सबसे बड़ी खेप है.

वीडियो रिपोर्ट

बता दें कि बाजार में बरामद चूरा पोस्त की कीमत लगभग 80 लाख रुपये से ज्यादा है. पूछताछ के दौरान ट्रक चालक अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया. पुलिस ट्रक चालक की तलाश में जुट गई है. पुलिस यह पता लगा रही है नशे की इतने बड़ी खेप कहां से लाई जा रही थी और सप्लाई कहां होनी थी.

एसपी ऊना गोकुलचंद्र कार्तिकेन ने मामले की पुष्टि की है. एसपी ऊना ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है और आगे भी पुलिस नशे के काले कारोबार कार्रवाई करेगी.

ये भी पढ़ें : प्रदेश में सोमवार से चलेंगी बस, कर्मचारियों ने बस अड्डे पर की गाड़ियों की जांच

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.