ऊना: जिला के बासड़ा में पुलिस ने एक व्यक्ति को 2 ग्राम चिट्टा के साथ गिरफ्तार बरामद किया है. आरोपी व्यक्ति की पहचान गुरचरण दास निवासी बहडाला के रूप में हुई है.
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस की एसयूआई टीम बासड़ा के रेलवे पुल के पास गश्त पर थी. इसी दौरान एक व्यक्ति बहडाला की तरफ जा रहा था, तभी वो पुलिस को देखकर भागने लगा. पुलिस ने शक के आधार पर व्यक्ति की तलाशी ली, तो 2 ग्राम चिट्ठा बरामद किया गया.
एसपी दिवाकर शर्मा ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार करके पूछताछ की जा रही है. उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.