ऊना: प्रदेश ग्रामीण विकास व पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने मंगलवार को पीडब्ल्यूडी विभाग के बसाल स्थित डेरा बाबा रुद्रानंद उपमंडल कार्यालय के शुभारंभ किया. इस मौके पर विरेंद्र कंवर ने कहा कि पीडब्ल्यूडी का सब डिविजन खुलने के बाद इलाके की कई सालों से लंबित मांग पूरी हुई है, जिससे इलाके के विकास को नई दिशा मिलेगी.
विरेंद्र कंवर ने कहा कि जल्द ही जल शक्ति विभाग और विद्युत विभाग का उपमंडल भी बसाल में खोला जाएगा. साथ ही बसाल में एक विश्राम गृह और जिला संसाधन केंद्र (डीआरसी) भी बनेगा.
ग्रामीण विकास मंत्री ने कहा कि कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र एक समय प्रदेश के सबसे पिछड़े हुए विधानसभा क्षेत्रों में से एक था, लेकिन अब यहां समस्याएं समाप्त होती जा रही हैं. प्रत्येक गांव में को पक्की सड़क के साथ जोड़ा जा रहा है और सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है. साढ़े चार करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली बरनोह-डंगेड़ा-रैंसरी सड़क का शिलान्यास हो चुका है और अनेकों सड़कें बनाई जा रही है.
पंचायती राज मंत्री ने कहा कि बरनोह में पशु पालन विभाग का क्षेत्रीय अस्पताल भी बनाया जा रहा है, जिसके लिए ढाई करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं और जल्द ही मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर इस अस्पताल के निर्माण के लिए भूमि पूजन करेंगे. साथ ही यहां पर मुर्राह प्रजनन केंद्र भी बनाया जा रहा है.
वीरेंद्र कंवर ने कहा कि प्रदेश सरकार के पास विकास के लिए धन की कोई कमी नहीं है और पिछले ढाई वर्ष के कार्यकाल में कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र में विकास के कई कार्य हुए हैं.
'कोरोना से बचने के लिए करें नियमों का पालन'
वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव के लिए मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि सभी को नियम मानने चाहिए. सभी व्यक्ति मास्क का प्रयोग करें, बार-बार हाथों को धोएं, दो गज की दूरी के नियम का पालन करें और अपने मोबाइल में आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करें. उन्होंने कहा कि उचित स्वास्थ्य देखभाल और सही खान-पान के चलते अधिकतर मरीज कोरोना संक्रमण से ठीक हो रहे हैं.
ये भी पढ़ें- NSUI ऊना ने फीस बढ़ोतरी पर सरकार को चेताया, उग्र आंदोलन की दी चेतावनी