ऊना: देश में कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ता ही जा रहा है. करीब 9 हजार से ज्यादा लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. 300 से ज्यादा संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है. वहीं, हिमाचल में दो दिनों को बाद मंगलवार के बाद एक और पॉजिटिव केस सामने आया है.
जिला ऊना में एक युवक कोराना संक्रमित पाया गया है. सैंपल जांच रिपोर्ट में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है. सीएमओ रमन कुमार ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव युवक ऊना जिला का रहने वाला है. युवक कोरोना पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आने से संक्रमित हो गया. जानकारी के अनुसार युवक तबलीगी जमात से जुड़े लोगों के संपर्क में भी आया था.
सीएमओ रमन कुमार ने बताया कि मंगलवार को 26 सैंपलों की जांच की रिपोर्ट आई है, जिनमें से 23 निगेटिव और एक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. दो की रिपोर्ट आनी बाकी है. फिलहाल स्वास्थ्य विभाग उचित इलाज के लिए हमीरपुर रेफर कर दिया है.
बता दें कि हिमाचल में कोरोना पॉजिटिव के 33 मामले हैं. जिसमें से एक मरीज की मौत हो चुकी है, जबकि एक्टिव केस 16 हैं.
ये भी पढ़ें: पूर्व सीएम की हिमाचलवासियों से अपील, लॉकडाउन चरण-2 का भी पूरी निष्ठा से करें पालन