ऊना: पुलिस थाना हरोली के सेंसोवाल गांव की मोड़ पर एक बाइक अनियंत्रित होकर दीवार से टकरा गई, जिससे हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई, जबकि एक युवक घायल हो गया है. मृतक की पहचान सनी निवासी वारसडा के रूप में हुई है.
ये भी पढ़ें: सत्ती के थे बिगड़े बोल, कांग्रेस को निर्वाचन विभाग की कार्रवाई का इंतजार
मिली जानकारी के अनुसार सेंसोवाल गांव के समीप तीखे मोड़ पर बाइक अनियंत्रित होकर दीवार से टकरा गई. हादसे में बाइक सवार सनी नाम के युवक की मौके पर मौत हो गई, जबकि स्थानीय लोगों ने एक घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल भेजा. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना भेजा गया है.