ETV Bharat / city

ऊना में चिकित्सा अधिकारियों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित, दी गई ये जानकारी

ऊना में खंड चिकित्सा अधिकारियों और सहयोगी एनजीओ के सदस्यों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया है. समारोह में सभी चिकित्सा अधिकारियों और सहयोगी एनजीओ के सदस्यों को मानसिक तनाव और मादक पदार्थों के सेवन से जुड़े रोगों के बारे में जानकारी दी गई.

training camp
प्रशिक्षण शिविर
author img

By

Published : Nov 19, 2020, 6:21 PM IST

ऊना: राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में खंड चिकित्सा अधिकारियों और सहयोगी एनजीओ के सदस्यों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रमण कुमार शर्मा ने की. समारोह में सभी अधिकारियों को मानसिक तनाव और मादक पदार्थों के सेवन से जुड़े रोगों के बारे में जानकारी दी गई.

मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉ. रजीत कुमार ने कहा कि जिला में मानसिक रोगों से ग्रस्त लोगों की संख्या अधिक है, जिसमें मादक पदार्थों का सेवन करने वाले रोगी भी शामिल हैं. उन्होंने कहा कि उपस्थित चिकित्सक वर्ग को मादक पदार्थों का सेवन करने वाले व्यक्तियों में पाए जाने वाले लक्षणों और उनके उपचार के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई. साथ ही कहा कि मानसिक स्वास्थ्य देखभाल अधिनियम 2017 के तहत मानसिक रोगियों के अधिकारों व उपचार के कानूनी पहलूओं के बारे में भी बताया गया है.

जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ. रिचा कालिया ने बताया कि जिला में चल रहे मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम की विभिन्न गतिविधियों के बारे में प्रशिक्षण दिया गया है. साथ ही सभी अधिकारियों को कोरोना काल के चलते एहतियात बरतने व सतर्क रहने के निर्देश भी दिए गए और अधिकारियों ने जनता से भी अपील की कि वह इस महामारी के समय में सतर्क व सुरक्षित रहें.

ये भी पढ़ें: जयंती विशेष : पहाड़ से गहरा लगाव रखती थीं इंदिरा गांधी, हिमाचल को दिलाया था पूर्ण राज्य का दर्जा

ऊना: राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में खंड चिकित्सा अधिकारियों और सहयोगी एनजीओ के सदस्यों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रमण कुमार शर्मा ने की. समारोह में सभी अधिकारियों को मानसिक तनाव और मादक पदार्थों के सेवन से जुड़े रोगों के बारे में जानकारी दी गई.

मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉ. रजीत कुमार ने कहा कि जिला में मानसिक रोगों से ग्रस्त लोगों की संख्या अधिक है, जिसमें मादक पदार्थों का सेवन करने वाले रोगी भी शामिल हैं. उन्होंने कहा कि उपस्थित चिकित्सक वर्ग को मादक पदार्थों का सेवन करने वाले व्यक्तियों में पाए जाने वाले लक्षणों और उनके उपचार के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई. साथ ही कहा कि मानसिक स्वास्थ्य देखभाल अधिनियम 2017 के तहत मानसिक रोगियों के अधिकारों व उपचार के कानूनी पहलूओं के बारे में भी बताया गया है.

जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ. रिचा कालिया ने बताया कि जिला में चल रहे मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम की विभिन्न गतिविधियों के बारे में प्रशिक्षण दिया गया है. साथ ही सभी अधिकारियों को कोरोना काल के चलते एहतियात बरतने व सतर्क रहने के निर्देश भी दिए गए और अधिकारियों ने जनता से भी अपील की कि वह इस महामारी के समय में सतर्क व सुरक्षित रहें.

ये भी पढ़ें: जयंती विशेष : पहाड़ से गहरा लगाव रखती थीं इंदिरा गांधी, हिमाचल को दिलाया था पूर्ण राज्य का दर्जा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.