ऊना: हिमाचल प्रदेश के खेल मंत्री राकेश पठानिया और हिमाचल प्रदेश ओलंपिक संघ के अध्यक्ष एवं कृषि मंत्री वीरेंद्र कंवर व ओलंपिक संघ के पदाधिकारियों के बीच अहम बैठक का आयोजन किया गया. जिला मुख्यालय के डीआरडीए सभागार में हुई बैठक के दौरान ओलंपिक संघ ने प्रदेश सरकार के (Himachal Pradesh Olympic Association) समक्ष खेलों को बढ़ावा देने के लिए कुछ खाका भी रखा. वहीं, इस दौरान दोनों पक्षों के बीच खेल नीति को लेकर विस्तृत चर्चा की गई है.
ओलंपिक खेल संघ द्वारा आने वाले समय में हिमाचल प्रदेश में खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए एक मास्टर प्लान तैयार किया जा रहा है. बैठक में ओलंपिक खेल संघ में शामिल किए गए विभिन्न खेल संघों के पदाधिकारी भी मौजूद रहे. ओलंपिक खेल संघ के प्रदेश अध्यक्ष एवं कृषि मंत्री वीरेंद्र कंवर ने ओलंपिक संघ के प्लान का खुलासा किया. खेल मंत्री राकेश पठानिया से भी खेल गतिविधियों के बढ़ाने के लिए प्रदेश सरकार की तरफ से यथासंभव मदद प्रदान करने का आह्वान किया गया.
ओलंपिक खेल संघ के अध्यक्ष वीरेंद्र कंवर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश की खेल प्रतिभाओं को उचित मंच प्रदान करने के लिए हिमाचल प्रदेश ओलंपिक संघ कृतसंकल्प है. उन्होंने कहा कि बैठक में हिमाचल प्रदेश में स्वर्ण जयंती के तहत प्रदेश में खिलाड़ियों के विकास के लिए खेल नीति को (Himachal Sports Policy) बनाने की भी मांग की गई है.
हिमाचल प्रदेश ओलंपिक संघ और खेल मंत्री के बीच हुई बैठक का खुलासा करते हुए खेल मंत्री राकेश पठानिया ने कहा कि प्रदेश सरकार जल्द ही खेल नीति को लॉन्च (Himachal Sports Policy) करने वाली है. जिसके चलते ओलंपिक संघ के साथ विस्तृत विचार मंथन किया जा रहा है. खेल नीति में नए क्लोज जोड़ने और पुराने प्रावधानों को बदलने के लिए ओलंपिक संघ से राय मांगी गई है. हालांकि इससे पहले भी ओलंपिक संघ और खेल मंत्रालय के बीच दो बार बैठक हो चुकी है लेकिन एक बार फिर बैठक करते हुए खेल नीति को (sports policy 2020 in himachal) लेकर व्यापक विचार मंथन किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें : ऊना नगर परिषद के पार्किंग स्थल पर बनेगा बहुउद्देशीय भवन, सतपाल सिंह सत्ती किया निरीक्षण