ऊनाः जिला मंडी के बाद ऊना में भी घरेलू हिंसा का मामला सामने आया है. जिला मुख्यालय से सटे गांव गांव टक्का निवासी एक महिला ने ससुराल पक्ष पर दहेज के लिए प्रताड़ित व मारपीट करने का आरोप लगाया है.
विवाहिता ने इसकी शिकायत एसपी ऊना दिवाकर शर्मा को सौंपी है. पुलिस ने महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पीड़िता ने अपनी शिकायत में कहा है कि उसकी शादी मार्च 2017 को अंकुश भारद्वाज से हुई थी. महिला ने ससुराल पक्ष पर दो साल से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है.
पीड़िता का कहना है कि परिजनों से बात करने पर फोन तक छीन लिया गया. उसने हिम्मत कर पुलिस को इसकी शिकायत दी है. पीड़िता ने पति, सास और ससुर के खिलाफ मारपीट के आरोप लगाए हैं. वहीं, पुलिस अधीक्षक दिवाकर शर्मा ने बताया कि उनके पास महिला ने शिकायत दी है. जिस पर पुलिस ने मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढें- विवाहिता से मारपीट मामले में आरोपियों को कोर्ट से राहत, 50-50 हजार के मुचलके पर मिली सशर्त जमानत