चिंतपूर्णी/ऊना: उत्तर भारत के प्रसिद्ध शक्तिपीठ माता चिंतपूर्णी के मंदिर में सोमवार को छिन्नमस्तिका जयंती धूमधाम से मनाई गई. छिन्नमस्तिका जयंती के उपलक्ष्य में पुजारी वर्ग द्वारा रविवार सुबह 24 घंटे का महायज्ञ शुरू किया गया था, जिसकी पूर्णाहुति आज सुबह डाली गई. डीसी ऊना राघव शर्मा ने छिन्नमस्तिका जयंती पर चिंतपूर्णी मन्दिर पहुंचकर माता की पावन पिंडी के दर्शन किए व मंदिर में चल रहे हवन में पूर्ण आहुति भी डाली.
छिन्नमस्तिका जयंती के उपलक्ष्य में मंदिर को रंग-बिरंगे फूलों से दुल्हन की तरह सजाया गया था. वहीं, माता की जयंती के मौके पर श्रद्धालुओं ने भी बड़ी संख्या में पहुंचकर पावन पिंडी के दर्शन करते हुए मां के दरबार में शीश नवाया और जनकल्याण के लिए प्रार्थना की. माता चिंतपूर्णी के दरबार में सोमवार को छिन्नमस्तिका जयंती के उपलक्ष में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर करीब 24 घंटे की महायज्ञ पुजारियों के द्वारा आयोजित किया गया था.
सोमवार सुबह मंत्रोच्चारण के बीच महायज्ञ की पूर्णाहुति डाली गई और सर्वत्र कल्याण की प्रार्थना मां के दरबार में की गई. मंदिर आयुक्त एवं डीसी ऊना राघव शर्मा ने माता की जयंती के उपलक्ष्य पर सभी भक्तों को हार्दिक शुभकामनाएं भी दी और कहा कि माता चिंतपूर्णी से यही प्रार्थना हैं कि माता का आशीर्वाद सदैव अपने भक्तों पर रहे. उनके जीवन में खुशहाली बनी रहे आज विशेष दिन है, माता जी के भक्त माता के दरबार में पहुंच रहे हैं. इस को ध्यान में रखते हुए मंदिर प्रशासन ने भी पुख्ता प्रबंध किए हैं.