ETV Bharat / city

ऊना: आखिर पिंजरे में कैद हो गया तेंदुआ, लोगों के लिए बना हुआ था परेशानी का सबब

गगरेट उपमंडल मुख्यालय के समीपवर्ती गांव में कई दिनों से (Leopard terror in Gagret) लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ तेंदुआ आखिर वन विभाग के पिंजरे में कैद हो ही गया. वन विभाग की टीम ने लोगों की लगातार शिकायतें मिलने के बाद अप्पर गगरेट, नंगल जरियाला और कलोह में पिंजरे लगाए थे. वहीं, कलोह स्थित एक घर में लगाए गए पिंजरे के (Leopard in cage in Kloh) बीच यह तेंदुआ आ फंसा. जिसे अब गोपालपुर में चिकित्सकों की निगरानी के लिए भेजा जा रहा है.

author img

By

Published : Apr 5, 2022, 2:23 PM IST

Leopard in cage in Kloh
कलोह में पिंजरे में कैद हुआ तेंदुआ

ऊना: उपमंडल गगरेट में तेंदुए लगातार रिहायशी इलाकों (Leopard terror in Gagret) का रुख कर रहे हैं. क्षेत्र के कलोह गांव में वन विभाग ने एक घर में पिंजरा लगाकर तेंदुए को पकड़ने में सफलता हासिल की है. घायल तेंदुए को बेहोश करने के बाद गोपालपुर भेजा जा रहा है. जानकारी के अनुसार कलोह गांव के श्याम लाल के घर पर तेंदुआ उनके पालतू कुत्ते का शिकार कर गया, उसके बाद वह एक और कुत्ता लाए तो तेंदुआ उसे भी अपना निवाला बनाने को आतुर था.

जिसके बाद श्याम लाल ने तंग आकर तेंदुए को पकड़ने के लिए वन विभाग (Leopard in cage in Kloh) से पिंजरा लगाने की गुहार लगाई. वन विभाग ने रविवार को कलोह में उसके घर पिंजरा लगाया और सोमवार रात तेंदुआ उसमें फंस गया. घर के सदस्य रमन ने बताया कि पिछले कई दिनों से उनका परिवार तेंदुए के आतंक से परेशान था. जिसके बाद वन विभाग ने पिंजरा लगाया और अब तेंदुआ उसमें फंस गया है.

वीडियो

वहीं, मौके पर पहुंचे वन विभाग के खंड अधिकारी सुभाष कुमार ने बताया कि क्षेत्र में रिहायशी इलाकों में तेंदुए के होने की लगातार शिकायतें मिल रही थी. जिस पर विभाग ने अप्पर गगरेट, नंगल जरियालां व कलोह में पिंजरे लगाए थे. कलोह में एक तेंदुआ पकड़ा गया है, यह घायल है इसकी गर्दन में गहरा घाव है. इसे डॉक्टर की मदद से बेहोश कर काबू में किया जाएगा. उपचार करने के बाद इसे उच्च अधिकारियों के आदेश पर गोपालपुर छोड़ा जाएगा.

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ऊना: उपमंडल गगरेट में तेंदुए लगातार रिहायशी इलाकों (Leopard terror in Gagret) का रुख कर रहे हैं. क्षेत्र के कलोह गांव में वन विभाग ने एक घर में पिंजरा लगाकर तेंदुए को पकड़ने में सफलता हासिल की है. घायल तेंदुए को बेहोश करने के बाद गोपालपुर भेजा जा रहा है. जानकारी के अनुसार कलोह गांव के श्याम लाल के घर पर तेंदुआ उनके पालतू कुत्ते का शिकार कर गया, उसके बाद वह एक और कुत्ता लाए तो तेंदुआ उसे भी अपना निवाला बनाने को आतुर था.

जिसके बाद श्याम लाल ने तंग आकर तेंदुए को पकड़ने के लिए वन विभाग (Leopard in cage in Kloh) से पिंजरा लगाने की गुहार लगाई. वन विभाग ने रविवार को कलोह में उसके घर पिंजरा लगाया और सोमवार रात तेंदुआ उसमें फंस गया. घर के सदस्य रमन ने बताया कि पिछले कई दिनों से उनका परिवार तेंदुए के आतंक से परेशान था. जिसके बाद वन विभाग ने पिंजरा लगाया और अब तेंदुआ उसमें फंस गया है.

वीडियो

वहीं, मौके पर पहुंचे वन विभाग के खंड अधिकारी सुभाष कुमार ने बताया कि क्षेत्र में रिहायशी इलाकों में तेंदुए के होने की लगातार शिकायतें मिल रही थी. जिस पर विभाग ने अप्पर गगरेट, नंगल जरियालां व कलोह में पिंजरे लगाए थे. कलोह में एक तेंदुआ पकड़ा गया है, यह घायल है इसकी गर्दन में गहरा घाव है. इसे डॉक्टर की मदद से बेहोश कर काबू में किया जाएगा. उपचार करने के बाद इसे उच्च अधिकारियों के आदेश पर गोपालपुर छोड़ा जाएगा.

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.