ऊनाः कांग्रेस ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के तीन वर्षों में दिल्ली दौरे पर सवाल खड़े किए हैं. सोमवार को नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री की ओर से जारी बयान में यह सवाल उठाए गए हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर बताएं कि तीन वर्षों में दिल्ली के चक्कर कितने लगे और उनसे प्रदेश को लाभ क्या हुआ है.
नेता विपक्ष ने कहा कि बेहतर होता कि मुख्यमंत्री दिल्ली के एक चक्कर में परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात करते और उनसे 69 राज्य मार्गों, जल परिवहन पर चुनावों से पहले की गई घोषणाएं जो अभी तक धरातल में नहीं उतरी उसके बारे में पूछ लेते.
उन्होंने कहा कि हमीरपुर में नितिन गडकरी कई करोड़ के एनएच, फ्लाई ओवर, लठियाणी-मंदली पुल जैसे बड़े वादे कर गए थे. आज 3 वर्ष के बाद वो वादे हकीकत क्यों नहीं बने. क्या सिर्फ चुनावी घोषणाएं थीं. प्रदेश के किसी भी बड़े प्रोजैक्ट पर काम नहीं हो पाए हैं.
इस दौरान उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि सेंट्रल यूनिवर्सिटी बीजेपी नेताओं के आपसी विवाद के कारण नहीं बन पा रही है, जबकि इसके लिए वीरभद्र सरकार ने जमीन भी दे दी थी.
उन्होंने कहा कि रेल योजनाओं पर काम धीमा है और अब तो मुख्यमंत्री भी 100 फीसदी पैसा मांग रहे हैं और केंद्र दे नहीं रहा है. सरकार जहां भूमि अधिग्रहण कर रही है, उसके लिए किसान व भूमि मालिक को फैक्टर-दो के तहत 4 गुना कीमत दी जानी चाहिए.
मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार केवल झूठी बयानबाजी कर लोगों का ध्यान अपनी और आकर्षित करना चाहती है. उन्होंने कहा कि असल में प्रदेश में विकास कार्यों पर बीजेपी के सरकार ने लगाम लगा कर रख दी है.