ऊना: नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री और कांग्रेस विधायक सतपाल रायजादा ने एक्साइज विभाग के डिप्टी कमिश्नर से मुलाकात की. इसी बीच उन्होंने जयराम सरकार पर शराब माफियाओं को सहारा देने का आरोप लगाया है.
नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि हिमाचल के शराब कारखानों से अवैध रूप से शराब निकली जा रही है. जिससे पता चलता है कि ये विभाग की मिलीभगत से ये धंधा फल-फूल रहा है. सभी बाते सामने आने के बाद भी सरकार और विभाग ने पुलिस कार्रवाई नहीं की. नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि जिला में शराब माफिया अपनी जड़े जमाए हुए है. चंद लाइसेंस होल्डर्स ने सरकार के साथ करोड़ों का घोटाला किया है.
एक्साइज विभाग के डिप्टी कमिश्नर प्रदीप शर्मा ने बताया कि दो फर्मों द्वारा धोखाधड़ी का मामला सामने आने के बाद इसकी जांच कराई जा रही है. उन्होंने बताया कि 30 अगस्त को ही साइबर ट्रेजरी से फर्जी चालान के जरिये धोखाधड़ी की पुष्टि हुई है.
बता दें कि पूर्व पुलिस उच्चाधिकारी के परिवारिक सदस्यों की दो फर्मों पर ट्रेजरी के फर्जी चालान विभाग को देकर शराब लेने का मामला सामने आया था. जिस पर नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने विभाग द्वारा ढील बरतने का आरोप लगाया है.