ऊना: कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के लिए ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेन्द्र कंवर ने सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा के तहत मोबाइल वैन को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया.
सांसद अनुराग ठाकुर के प्रयासों से हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के ग्रामीण एवं दूर-दराज क्षेत्रों के लोगों को घर-द्वार पर ही स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध करवाने के लिए सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा को आरंभ किया गया है.
इस योजना के अंतर्गत अब ऊना जिला के कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के लोगों को भी उनके घर जाकर यह मोबाइल वैन जहां लोगों के स्वास्थ्य की जांच करेगी तो वहीं 40 प्रकार के टेस्ट तथा दवाइयां भी निशुल्क उपलब्ध करवाएगी.
इस अवसर पर मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र को सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा की सुविधा प्रदान करने के लिए सांसद अनुराग ठाकुर का क्षेत्रवासियों की ओर से आभार व्यक्त किया.
सांसद स्वास्थ्य सेवा के माध्यम से न केवल जरूरतमंद लोगों को घर-द्वार चिकित्सा सुविधा मिलेगी बल्कि चिकित्सीय जांच पर होने वाले खर्च से भी निजात मिलेगी.
मंत्री वीरेन्द्र कंवर ने मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत विश्राम गृह थाना कलां में 28 लाभार्थियों को प्रति परिवार एक लाख 30 हजार रुपये की दर से लगभग 36 लाख रुपये के मकान बनाने के लिए स्वीकृति पत्र भी वितरित किए.