ऊना: राज्य सरकार ने हिमकेयर योजना में पंजीकरण करवाने की तिथि बढ़ा दी है. हिमकेयर योजना के तहत पंजीकरण के लिए अंतिम तिथि को 30 जून से बढ़ाकर 15 जुलाई 2020 तक कर दिया गया है. इससे पहले कोरोना वायरस की गंभीर स्थिति को देखते हुए प्रदेश सरकार ने कार्ड बनवाने और नवीनीकरण की अंतिम तिथि को 30 जून तक बढ़ाया था.
सीएमओ ऊना डॉ. रमन कुमार शर्मा ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी के कारण बहुत से कार्ड धारक नवीनीकरण नहीं करवा सके हैं. इसे देखते हुए प्रदेश सरकार ने यह तिथि 15 जुलाई 2020 तक बढ़ा दी है. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की चलाई जा रही हिमकेयर योजना के अंतर्गत अस्पताल में भर्ती होने पर पांच लाख रूपये के नि:शुल्क इलाज की सुविधा का प्रावधान है. इस योजना के तहत जिले में अब तक 18 अस्पताल पंजीकृत हैं जिनमें से 7 निजी अस्पताल हैं.
डॉ. रमन कुमार शर्मा ने कहा कि हिमकेयर योजना का शुभारंभ 1 जनवरी, 2019 को किया गया था. इसके अंतर्गत जिला ऊना में अब तक 34 हजार परिवारों को पहले ही पंजीकृत किया गया है. उन्होंने बताया कि हिमकेयर योजना के अंतर्गत श्रेणियों को ध्यान में रखते हुए प्रीमियम की दरें तय की गई हैं. गरीबी रेखा से नीचे पंजीकृत रेहड़ी-फड़ी (जो कि आयुष्मान भारत में पंजीकृत नहीं है) और मनरेगा के अंतर्गत जिन्होंने पिछले वर्ष 50 दिन या उससे अधिक कार्य किया है, उनसे प्रीमियम नहीं लिया जा रहा है.
इसके अतिरिक्त एकल नारी, 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग, 70 वर्ष की आयु से अधिक वरिष्ठ नागरिक, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी सहायिकाएं, आशा कार्यकर्ता, मिड-डे मील कार्यकर्ता, दिहाड़ीदार (सरकारी, स्वायत्त संस्थानों, सोसायटी, बोर्ड एवं निगम के कर्मचारी), अंशकालिक कार्यकर्ता (सरकारी, स्वायत्त संस्थानों, सोसायटी, बोर्ड एवं निगम के कर्मचारी), अनुबंध कर्मचारी (सरकारी, स्वायत्त संस्थानों, सोसायटी, बोर्ड एवं निगम के कर्मचारी) और आउटसोर्स कर्मचारी से केवल 365 रूपये और उपरोक्त के अतिरिक्त जो व्यक्ति नियमित सरकारी कर्मचारी या सेवानिवृत कर्मचारी नहीं है, वे केवल 1000 रूपये देकर योजना के अंतर्गत कार्ड बनवा सकते हैं.
सीएमओ ने कहा कि जिला ऊना में इस योजना के क्रियान्वयन से लाभार्थियों को निशुल्क चिकित्सा का लाभ प्राप्त होगा. इस विषय पर अधिक जानकारी के लिए जिला समन्वयक दीपक चब्बा के मोबाइल नंबर 98824-87364 पर संपर्क कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: सोलन में कोरोना का एक नया मामला, एक्टिव केस हुए 48