ETV Bharat / city

सतपाल सत्ती का बयान: जिसे भाजपा छोड़नी है जल्दी छोड़े, विधानसभा चुनाव में लगेगा पता कौन है डूबता जहाज - Himachal assembly election 2022

वित्त आयोग अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने रविवार को जिला मुख्यालय की नगर परिषद के वार्ड 6 में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की और इस दौरान उन्होंने शहर भर से 267 लोगों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन के स्वीकृति पत्र प्रदान किए. इस दौरान सतपाल सिंह सत्ती ने वहां मौजूद कार्यकर्ताओं से आगामी विधानसभा चुनाव के लिए तैयार रहने का आह्वान भी किया. उन्होंने कांग्रेस को जमकर निशाने पर लिया और कहा कि कौन सी पार्टी डूबता जहाज है, इसका पता विधानसभा चुनाव में चल जाएगा. पढ़ें पूरी खबर...

सतपाल सत्ती का बयान
सतपाल सत्ती का बयान
author img

By

Published : Jul 25, 2022, 8:29 AM IST

ऊना: भारतीय जनता पार्टी की ऊना शहरी इकाई ने रविवार को जिला मुख्यालय के वार्ड 6 में कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें वित्त आयोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती (Himachal Finance Commission Chairman Satpal Satti) ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. इस दौरान उन्होंने नगर परिषद के सभी 11 वार्डों के 267 लोगों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन की स्वीकृति पत्र भी प्रदान किए. सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि मौजूदा सरकार ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन की उम्र को घटाकर लोगों को लाभ पहुंचाने का काम किया है. जिसके तहत सत्ता संभालते ही जयराम ठाकुर ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन में बुजुर्गों की उम्र को 80 से घटाकर 70 वर्ष किया. वहीं अब इस उम्र को 70 से घटाकर 60 वर्ष कर दिया गया है. सरकार के इस फैसले से हिमाचल प्रदेश के लाखों बुजुर्गों को लाभ मिला है.

दूसरी तरफ भाजपा छोड़कर कांग्रेस में जाने वाले नेताओं पर एक सवाल पूछे जाने का जवाब देते हुए सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि यह चुनावी साल है और इस साल में कई लोग अपनी पार्टी छोड़कर दूसरी पार्टी में जाते हैं और ऐसे में भाजपा से कांग्रेस और कांग्रेस में भाजपा में आना लगा रहेगा. उन्होंने कहा कि जिसने भारतीय जनता पार्टी को छोड़कर कांग्रेस में जाना है, वह जल्दी जाए और जिसने कांग्रेस को छोड़कर भाजपा में आना है वह भी जल्दी आए, ताकि तस्वीर साफ हो सके.

सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि यह चुनावी साल है और इस साल में भाजपा और कांग्रेस दोनों अपने स्तर पर अपनी सरकार बनाने के लिए जी तोड़ मेहनत करेंगे. ऐसे में एक दूसरी पार्टी में सेंध लगाने का क्रम चला रहता है. कांग्रेस नेताओं द्वारा लगातार भाजपा को डूबता जहाज करार दिए जाने का जवाब देते हुए सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि विधानसभा चुनाव में यह साफ हो जाएगा कि हिमाचल प्रदेश में कौन सी पार्टी डूबता जहाज है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी हिमाचल प्रदेश में किए विकास कार्यों के दम पर आगामी विधानसभा चुनाव (Himachal assembly election 2022) में उतरेगी. वहीं चुनाव के बाद हिमाचल प्रदेश में रिवाज को बदलते हुए भाजपा एक बार फिर सत्ता की बागडोर संभालेगी.

ऊना: भारतीय जनता पार्टी की ऊना शहरी इकाई ने रविवार को जिला मुख्यालय के वार्ड 6 में कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें वित्त आयोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती (Himachal Finance Commission Chairman Satpal Satti) ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. इस दौरान उन्होंने नगर परिषद के सभी 11 वार्डों के 267 लोगों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन की स्वीकृति पत्र भी प्रदान किए. सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि मौजूदा सरकार ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन की उम्र को घटाकर लोगों को लाभ पहुंचाने का काम किया है. जिसके तहत सत्ता संभालते ही जयराम ठाकुर ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन में बुजुर्गों की उम्र को 80 से घटाकर 70 वर्ष किया. वहीं अब इस उम्र को 70 से घटाकर 60 वर्ष कर दिया गया है. सरकार के इस फैसले से हिमाचल प्रदेश के लाखों बुजुर्गों को लाभ मिला है.

दूसरी तरफ भाजपा छोड़कर कांग्रेस में जाने वाले नेताओं पर एक सवाल पूछे जाने का जवाब देते हुए सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि यह चुनावी साल है और इस साल में कई लोग अपनी पार्टी छोड़कर दूसरी पार्टी में जाते हैं और ऐसे में भाजपा से कांग्रेस और कांग्रेस में भाजपा में आना लगा रहेगा. उन्होंने कहा कि जिसने भारतीय जनता पार्टी को छोड़कर कांग्रेस में जाना है, वह जल्दी जाए और जिसने कांग्रेस को छोड़कर भाजपा में आना है वह भी जल्दी आए, ताकि तस्वीर साफ हो सके.

सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि यह चुनावी साल है और इस साल में भाजपा और कांग्रेस दोनों अपने स्तर पर अपनी सरकार बनाने के लिए जी तोड़ मेहनत करेंगे. ऐसे में एक दूसरी पार्टी में सेंध लगाने का क्रम चला रहता है. कांग्रेस नेताओं द्वारा लगातार भाजपा को डूबता जहाज करार दिए जाने का जवाब देते हुए सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि विधानसभा चुनाव में यह साफ हो जाएगा कि हिमाचल प्रदेश में कौन सी पार्टी डूबता जहाज है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी हिमाचल प्रदेश में किए विकास कार्यों के दम पर आगामी विधानसभा चुनाव (Himachal assembly election 2022) में उतरेगी. वहीं चुनाव के बाद हिमाचल प्रदेश में रिवाज को बदलते हुए भाजपा एक बार फिर सत्ता की बागडोर संभालेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.