ऊना: दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन में हरोली युवा कांग्रेस की तरफ से विधानसभा क्षेत्र के लालूवाल स्थित मुख्य चौक पर केंद्र सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया गया. इस दौरान कांग्रेस नेताओं के साथ-साथ बड़ी संख्या में किसान भी विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए.
युवा कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष प्रशांत राय की अगुवाई में किए जा रहे प्रदर्शन के दौरान नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने विशेष रूप से शिरकत की. इस मौके पर कांग्रेस जनों ने किसान आंदोलन के साथ-साथ देश भर में बढ़ती हुई महंगाई को लेकर भी केंद्र सरकार को जमकर आड़े हाथों लिया. मुकेश अग्निहोत्री ने केंद्र सरकार पर अच्छे दिनों का सपना दिखाने का तंज कसते हुए कहा कि अच्छे दिनों का छलावा देकर मोदी सरकार जनता को बुरे दिनों में ले आई है.
मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि कमरतोड़ महंगाई के इस दौर में लोगों को यह समझ नहीं आ रहा कि उन्हें मिलने वाला राशन डिपो में सस्ता है या बाजारों में. एक तरफ जहां देश का अन्नदाता पिछले 8 महीने से दिल्ली में अपने हकों की लड़ाई लड़ रहा है. वहीं, दूसरी तरफ देश का हर नागरिक महंगाई के बोझ तले दबता जा रहा है.
हालात यह है कि लोगों को यही समझ नहीं आ रहा कि डिपो में मिलने वाला राशन सस्ता है या बाजारों में मिलने वाला राशन. पेट्रोल की बढ़ती कीमतों ने जनता की कमर तोड़ कर रख दी है. लेकिन केंद्र की मोदी सरकार कुंभकर्ण नींद से जागने का नाम ही नहीं ले रही. आम जनमानस दो वक्त की रोटी के जुगाड़ में पिसता जा रहा है.
ये भी पढ़ें: सत्यानंद स्टोक्स को पद्मश्री देने की उठी मांग, 16 अगस्त को Apple Day के रूप में मनाने की मांग
ये भी पढ़ें- मात्र 45 मिनट में बाढ़ ने बदल दी लाहौल घाटी की तस्वीर, अभी लापता लोगों की तलाश जारी