ऊना: भारतीय जनता युवा मोर्चा की जिला इकाई द्वारा वीरवार को हरोली अस्पताल में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के 57 वें जन्मदिवस के उपलक्ष्य में रक्तदान का शिविर आयोजित किया गया. इस मौके पर (Haroli BJP organized blood donation camp) युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं ने 57 यूनिट रक्त का दान करते हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के अच्छे स्वास्थ्य और दीर्घायु की कामना की. कार्यक्रम में विशेष रूप से पहुंचे औद्योगिक विकास निगम के उपाध्यक्ष और स्थानीय भाजपा नेता प्रोफेसर रामकुमार ने भी 34 वीं बार रक्तदान करते हुए कार्यकर्ताओं की इस पहल को सकारात्मक बताया.
भाजपा नेता प्रोफेसर रामकुमार ने कहा कि जहां एक तरफ प्रदेशभर में भाजपा द्वारा मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का जन्मदिवस मनाया जा रहा है. वहीं, हरोली में युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं (Haroli BJP Yuva Morcha) ने रक्तदान शिविर लगाकर आने वाले समय में कोविड-19 की विकट परिस्थितियों में रक्त की कमी को दूर करने का प्रयास किया है. उन्होंने कहा कि इससे पहले भी भारतीय जनता पार्टी और भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा समय-समय पर रक्तदान शिविरों का आयोजन करते हुए पीड़ित मानवता की सेवा को हाथ आगे बढ़ाए गए हैं और इसी क्रम को आगे भी जारी रखा जाएगा.
इस मौके पर भाजयुमो के जिलाध्यक्ष एवं जिला परिषद सदस्य कमल सैनी ने कहा कि युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के 57वें जन्मदिवस के उपलक्ष्य में 57 यूनिट रक्त का दान किया है. उन्होंने कहा कि (Una BJP celebrated Jairam birthday) हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बीते 4 सालों में वंचित वर्गों को ध्यान में रखते हुए (Political journey of CM Jairam) अनेकों कल्याणकारी योजनाएं चलाईं और उनका लाभ पंक्ति के अंतिम पात्र व्यक्ति तक सुनिश्चित किया है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता युवा मोर्चा ने मुख्यमंत्री के जन्मोत्सव पर रक्तदान शिविर आयोजित (Haroli BJP organized blood donation camp) कर स्वास्थ्य क्षेत्र में रक्त की कमी से जूझ रहे लोगों को मदद प्रदान करने का प्रयास किया है.
ये भी पढ़ें : नशे के खिलाफ कुल्लू पुलिस की कार्रवाई, दो लोगों से 230 ग्राम चरस बरामद