ETV Bharat / city

UNA: राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने माता चिंतपूर्णी मंदिर में टेका माथा - माता चिंतपूर्णी मंदिर में हिमाचल के राज्यपाल

राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने रविवार को उत्तर भारत के प्रसिद्ध शक्तिपीठ माता चिंतपूर्णी मंदिर (Mata Chintpurni Temple) में माथा टेका और प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि के लिए प्रार्थना की. वहीं, राज्यपाल ने श्रद्धालुओं को प्रदान की जा रही सुविधाओं पर संतोष व्यक्त किया और कहा कि प्रदेश सरकार चिंतपूर्णी मंदिर परिसर (Chintpurni Temple Complex) में श्रद्धालुओं के लिए सुविधाओं का निरंतर विस्तार कर रही है.

Governor Rajendra Vishwanath Arlekar
फोटो.
author img

By

Published : Nov 28, 2021, 8:47 PM IST

Updated : Nov 28, 2021, 9:35 PM IST

ऊना/चिंतपूर्णी: राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने रविवार को उत्तर भारत के प्रसिद्ध शक्तिपीठ माता चिंतपूर्णी मंदिर (Mata Chintpurni Temple) में माथा टेका और प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि के लिए प्रार्थना की. राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर माता चिंतपूर्णी की संध्या आरती में भी शामिल हुए और मां का आशीर्वाद लिया.

उन्होंने कहा कि माता चिंतपूर्णी मंदिर में करोड़ों भक्तों की आस्था है तथा यहां विश्व भर से श्रद्धालु मां के दर्शन करने के लिए आते हैं. राज्यपाल ने श्रद्धालुओं को प्रदान की जा रही सुविधाओं पर संतोष व्यक्त किया और कहा कि प्रदेश सरकार चिंतपूर्णी मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं के लिए सुविधाओं का निरंतर विस्तार कर रही है.

अतिरिक्त उपायुक्त ऊना डॉ. अमित कुमार शर्मा (Additional Deputy Commissioner Una Dr. Amit Kumar Sharma) ने इस अवसर पर राज्यपाल को माता चिंतपूर्णी की चुनरी और स्मृति चिन्ह भेंट किया. इससे पूर्व राज्यपाल ने चिंतपूर्णी मार्ग रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया और यहां ट्रेन से मां चिंतपूर्णी के दर्शनों के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को प्रदान की जा रही सुविधाओं का जायजा लिया.

वीडियो.

राज्यपाल ने कहा कि चिंतपूर्णी मार्ग रेलवे स्टेशन पर श्रद्धालुओं के लिए अच्छी सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं तथा प्रदेश सरकार सुविधाएं बेहतर बनाने की दिशा में कार्य कर रही है. उन्होंने कहा कि चिंतपूर्णी मार्ग रेलवे स्टेशन से चिंतपूर्णी मंदिर के लिए एक सड़क का निर्माण प्रस्तावित है, जिस पर कुछ कार्य होना बाकी है. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार इस सड़क के निर्माण के लिए प्रयासरत है, जिससे चिंतपूर्णी मार्ग रेलवे स्टेशन (Chintpurni Marg Railway Station) से चिंतपूर्णी मंदिर की दूरी 12 किमी रह जाएगी.

राज्यपाल ने उम्मीद जताई कि बहुत जल्द इस प्रस्तावित सड़क का निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा, जिससे श्रद्धालु लाभान्वित होंगे. राज्यपाल ने चिंतपूर्णी में अपने पारिवारिक मित्र मलकीयत सिंह से भी घर जाकर मुलाकात की और उनका कुशलक्षेम जाना. इस अवसर पर विधायक चिंतपूर्णी बलबीर सिंह, उप-मंडलाधिकारी मनेश कुमार यादव सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे.

ये भी पढ़ें- खबरां पहाड़ां री: सवर्ण अधिकार यात्रा रा हिमाचल रे प्रवेश द्वार मैहतपुर च भव्य स्वागत

ऊना/चिंतपूर्णी: राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने रविवार को उत्तर भारत के प्रसिद्ध शक्तिपीठ माता चिंतपूर्णी मंदिर (Mata Chintpurni Temple) में माथा टेका और प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि के लिए प्रार्थना की. राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर माता चिंतपूर्णी की संध्या आरती में भी शामिल हुए और मां का आशीर्वाद लिया.

उन्होंने कहा कि माता चिंतपूर्णी मंदिर में करोड़ों भक्तों की आस्था है तथा यहां विश्व भर से श्रद्धालु मां के दर्शन करने के लिए आते हैं. राज्यपाल ने श्रद्धालुओं को प्रदान की जा रही सुविधाओं पर संतोष व्यक्त किया और कहा कि प्रदेश सरकार चिंतपूर्णी मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं के लिए सुविधाओं का निरंतर विस्तार कर रही है.

अतिरिक्त उपायुक्त ऊना डॉ. अमित कुमार शर्मा (Additional Deputy Commissioner Una Dr. Amit Kumar Sharma) ने इस अवसर पर राज्यपाल को माता चिंतपूर्णी की चुनरी और स्मृति चिन्ह भेंट किया. इससे पूर्व राज्यपाल ने चिंतपूर्णी मार्ग रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया और यहां ट्रेन से मां चिंतपूर्णी के दर्शनों के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को प्रदान की जा रही सुविधाओं का जायजा लिया.

वीडियो.

राज्यपाल ने कहा कि चिंतपूर्णी मार्ग रेलवे स्टेशन पर श्रद्धालुओं के लिए अच्छी सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं तथा प्रदेश सरकार सुविधाएं बेहतर बनाने की दिशा में कार्य कर रही है. उन्होंने कहा कि चिंतपूर्णी मार्ग रेलवे स्टेशन से चिंतपूर्णी मंदिर के लिए एक सड़क का निर्माण प्रस्तावित है, जिस पर कुछ कार्य होना बाकी है. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार इस सड़क के निर्माण के लिए प्रयासरत है, जिससे चिंतपूर्णी मार्ग रेलवे स्टेशन (Chintpurni Marg Railway Station) से चिंतपूर्णी मंदिर की दूरी 12 किमी रह जाएगी.

राज्यपाल ने उम्मीद जताई कि बहुत जल्द इस प्रस्तावित सड़क का निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा, जिससे श्रद्धालु लाभान्वित होंगे. राज्यपाल ने चिंतपूर्णी में अपने पारिवारिक मित्र मलकीयत सिंह से भी घर जाकर मुलाकात की और उनका कुशलक्षेम जाना. इस अवसर पर विधायक चिंतपूर्णी बलबीर सिंह, उप-मंडलाधिकारी मनेश कुमार यादव सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे.

ये भी पढ़ें- खबरां पहाड़ां री: सवर्ण अधिकार यात्रा रा हिमाचल रे प्रवेश द्वार मैहतपुर च भव्य स्वागत

Last Updated : Nov 28, 2021, 9:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.