ETV Bharat / city

International Girl Child Day: राजकीय कन्या कॉलेज में बालिका दिवस पर सत्ती ने किया 51 कन्याओं का पूजन

ऊना में अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर राजकीय कन्या महाविद्यालय में जिला स्तरीय समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान हिमाचल प्रदेश के छठे वित्त आयोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने 51 बालिकाओं का कंजक पूजन भी किया.

himachal pradesh news, हिमाचल प्रदेश न्यूज़
फोटो.
author img

By

Published : Oct 11, 2021, 3:52 PM IST

ऊना: अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय के साथ लगते कोटला खुर्द राजकीय कन्या महाविद्यालय में जिला स्तरीय समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान हिमाचल प्रदेश के छठे वित्त आयोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. कार्यक्रम के दौरान 51 बालिकाओं का कंजक पूजन भी किया गया. इस दौरान वित्त आयोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने जिले में सुधरते लिंगानुपात पर संतोष व्यक्त किया.

उन्होंने कहा कि जिले में शिशु लिंगानुपात में काफी गिरावट दर्ज की गई थी. इतना ही नहीं दुर्भाग्यपूर्ण यह रहा की जिले का नाम देश के उन 100 जिलों में शुमार हो चुका था, जहां लिंगानुपात के सामान अंतर होने के चलते परिस्थितियों काफी विकट बनी हुई थी, लेकिन जिला प्रशासन और प्रदेश सरकार की कोशिशें रंग लाई है और आज जिले में लिंग अनुपात काफी सुधरा है. उन्होंने कहा कि बालिकाएं किसी भी क्षेत्र में बालकों से पीछे नहीं है. वित्त आयोग अध्यक्ष सतपाल सत्ती ने कहा कि बालिकाओं की कन्या भ्रूण हत्या करना जघन्य पाप है.

वीडियो.

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वित्त आयोग अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि कभी ऐसा वक्त था जब ऊना जिले का नाम देश के उन टॉप 100 जिलों में शुमार किया गया था जहां लिंग अनुपात बेहद असमान था. जिले में प्रति एक हजार बालकों के मुकाबले 875 बालिकाएं दर्ज होती थी, लेकिन प्रदेश सरकार की योजनाओं और जिला प्रशासन के प्रयासों के चलते आज काफी हद तक लिंगानुपात में सुधार हुआ है.

वर्तमान में प्रति 1000 बालकों के मुकाबले 938 बालिकाएं जिले में पंजीकृत की जा रही हैं. उन्होंने कहा कि लोगों को अपनी सोच को बदलना जरूरी है. बालिकाएं कभी भी किसी भी क्षेत्र में बालकों से पीछे नहीं रही हैं. वित्त आयोग अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि कन्या भ्रूण जैसा अपराध जघन्य पाप भी माना जाता है. हम ऐसे समाज में रहते हैं जहां कंजकों का पूजन किया जाता है. ऐसे में कन्या पूजन करने वाले लोग इस पाप को कैसे अंजाम दे सकते हैं. सतपाल सिंह सत्ती ने जिले भर में हुए लिंग अनुपात के सुधार पर संतोष भी व्यक्त किया.

ये भी पढ़ें- लखीमपुर हिंसा : कांग्रेस का देश भर में 'मौन व्रत' कार्यक्रम, अजय मिश्रा की बर्खास्तगी की मांग

ऊना: अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय के साथ लगते कोटला खुर्द राजकीय कन्या महाविद्यालय में जिला स्तरीय समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान हिमाचल प्रदेश के छठे वित्त आयोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. कार्यक्रम के दौरान 51 बालिकाओं का कंजक पूजन भी किया गया. इस दौरान वित्त आयोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने जिले में सुधरते लिंगानुपात पर संतोष व्यक्त किया.

उन्होंने कहा कि जिले में शिशु लिंगानुपात में काफी गिरावट दर्ज की गई थी. इतना ही नहीं दुर्भाग्यपूर्ण यह रहा की जिले का नाम देश के उन 100 जिलों में शुमार हो चुका था, जहां लिंगानुपात के सामान अंतर होने के चलते परिस्थितियों काफी विकट बनी हुई थी, लेकिन जिला प्रशासन और प्रदेश सरकार की कोशिशें रंग लाई है और आज जिले में लिंग अनुपात काफी सुधरा है. उन्होंने कहा कि बालिकाएं किसी भी क्षेत्र में बालकों से पीछे नहीं है. वित्त आयोग अध्यक्ष सतपाल सत्ती ने कहा कि बालिकाओं की कन्या भ्रूण हत्या करना जघन्य पाप है.

वीडियो.

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वित्त आयोग अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि कभी ऐसा वक्त था जब ऊना जिले का नाम देश के उन टॉप 100 जिलों में शुमार किया गया था जहां लिंग अनुपात बेहद असमान था. जिले में प्रति एक हजार बालकों के मुकाबले 875 बालिकाएं दर्ज होती थी, लेकिन प्रदेश सरकार की योजनाओं और जिला प्रशासन के प्रयासों के चलते आज काफी हद तक लिंगानुपात में सुधार हुआ है.

वर्तमान में प्रति 1000 बालकों के मुकाबले 938 बालिकाएं जिले में पंजीकृत की जा रही हैं. उन्होंने कहा कि लोगों को अपनी सोच को बदलना जरूरी है. बालिकाएं कभी भी किसी भी क्षेत्र में बालकों से पीछे नहीं रही हैं. वित्त आयोग अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि कन्या भ्रूण जैसा अपराध जघन्य पाप भी माना जाता है. हम ऐसे समाज में रहते हैं जहां कंजकों का पूजन किया जाता है. ऐसे में कन्या पूजन करने वाले लोग इस पाप को कैसे अंजाम दे सकते हैं. सतपाल सिंह सत्ती ने जिले भर में हुए लिंग अनुपात के सुधार पर संतोष भी व्यक्त किया.

ये भी पढ़ें- लखीमपुर हिंसा : कांग्रेस का देश भर में 'मौन व्रत' कार्यक्रम, अजय मिश्रा की बर्खास्तगी की मांग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.