ETV Bharat / city

समूर खुर्द में शुरू हुआ मत्स्य पालन, पश्चिम बंगाल से मंगाए गए बीज - himachal today news

कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के समूर खुर्द स्थित चेक डैम में सिंचाई के साथ-साथ अब मत्स्य पालन को भी बढ़ावा दिया जाएगा. इसी के तहत वीरवार को एडीसी ऊना डॉ. अमित शर्मा की मौजूदगी में मत्स्य पालन विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने इस चेक डैम में पश्चिम बंगाल के कोलकाता से मंगवाए कार्प मछली के करीब 40000 बीज चेक डैम में डाले.

मत्स्य पालन
समूर खुर्द चेक डैम
author img

By

Published : Oct 21, 2021, 9:31 PM IST

Updated : Nov 7, 2021, 10:29 PM IST

ऊना: जिला मुख्यालय के नजदीक समूर खुर्द स्थित चेक डैम में मत्स्य पालन शुरू किया जा रहा है. पश्चिम बंगाल से मंगवाई गई कॉर्प प्रजाति की करीब 40000 मछली के बीज चेक डैम में डाले गए हैं. एडीसी डॉ. अमित शर्मा की अगुवाई में मत्स्य पालन विभाग के अधिकारियों ने इस काम को अंजाम दिया.

कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के समूर खुर्द स्थित चेक डैम में सिंचाई के साथ-साथ अब मत्स्य पालन को भी बढ़ावा दिया जाएगा. इसी के तहत वीरवार को एडीसी ऊना डॉ. अमित शर्मा की मौजूदगी में मत्स्य पालन विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने इस चेक डैम में पश्चिम बंगाल के कोलकाता से मंगवाए कार्प मछली के करीब 40000 बीज चेक डैम में डाले. जिला में गोविंद सागर झील के बाद विभिन्न क्षेत्रों में किसानों ने मत्स्य पालन को अपना अहम व्यवसाय बनाया है. वहीं, समूर खुर्द के इस चेक डैम में भी मत्स्य पालन को बढ़ावा देकर किसानों को इसके साथ जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है.

वीडियो

गौरतलब है कि इसी चेक डैम से खेतों की सिंचाई के लिए भी पानी की सप्लाई उपलब्ध कराई जा रही है. एडीसी डॉ. अमित शर्मा ने बताया कि चेक डैम में मछली के करीब 40000 बीज डाले गए हैं. करीब 6 माह में यह मछली बाजार पहुंचने के काबिल हो जाएगी. उन्होंने बताया कि इस चेक डैम में मछलियों के लिए भरपूर खाद्य सामग्री उपलब्ध है.

मछलियों के लिए जो रिच न्यूट्रीशन चाहिए होते हैं, वह कुदरती रूप से इस चेक डैम में मौजूद होने के चलते मछलियों को इसका काफी फायदा मिलने की उम्मीद है. उन्होंने कहा कि जल्द ही इस चेक डैम में किए जा रहे मछली पालन को लेकर एक रणनीति बनाई जाएगी, ताकि इन मछलियों का संरक्षण किया जा सके. वहीं, सरकार को इससे राजस्व भी उपलब्ध हो सके.

ये भी पढ़ें : कोविड की दोनों डोज नहीं ली है तो इस जिला के सरकारी कार्यालयों में नहीं मिलेगा प्रवेश

ऊना: जिला मुख्यालय के नजदीक समूर खुर्द स्थित चेक डैम में मत्स्य पालन शुरू किया जा रहा है. पश्चिम बंगाल से मंगवाई गई कॉर्प प्रजाति की करीब 40000 मछली के बीज चेक डैम में डाले गए हैं. एडीसी डॉ. अमित शर्मा की अगुवाई में मत्स्य पालन विभाग के अधिकारियों ने इस काम को अंजाम दिया.

कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के समूर खुर्द स्थित चेक डैम में सिंचाई के साथ-साथ अब मत्स्य पालन को भी बढ़ावा दिया जाएगा. इसी के तहत वीरवार को एडीसी ऊना डॉ. अमित शर्मा की मौजूदगी में मत्स्य पालन विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने इस चेक डैम में पश्चिम बंगाल के कोलकाता से मंगवाए कार्प मछली के करीब 40000 बीज चेक डैम में डाले. जिला में गोविंद सागर झील के बाद विभिन्न क्षेत्रों में किसानों ने मत्स्य पालन को अपना अहम व्यवसाय बनाया है. वहीं, समूर खुर्द के इस चेक डैम में भी मत्स्य पालन को बढ़ावा देकर किसानों को इसके साथ जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है.

वीडियो

गौरतलब है कि इसी चेक डैम से खेतों की सिंचाई के लिए भी पानी की सप्लाई उपलब्ध कराई जा रही है. एडीसी डॉ. अमित शर्मा ने बताया कि चेक डैम में मछली के करीब 40000 बीज डाले गए हैं. करीब 6 माह में यह मछली बाजार पहुंचने के काबिल हो जाएगी. उन्होंने बताया कि इस चेक डैम में मछलियों के लिए भरपूर खाद्य सामग्री उपलब्ध है.

मछलियों के लिए जो रिच न्यूट्रीशन चाहिए होते हैं, वह कुदरती रूप से इस चेक डैम में मौजूद होने के चलते मछलियों को इसका काफी फायदा मिलने की उम्मीद है. उन्होंने कहा कि जल्द ही इस चेक डैम में किए जा रहे मछली पालन को लेकर एक रणनीति बनाई जाएगी, ताकि इन मछलियों का संरक्षण किया जा सके. वहीं, सरकार को इससे राजस्व भी उपलब्ध हो सके.

ये भी पढ़ें : कोविड की दोनों डोज नहीं ली है तो इस जिला के सरकारी कार्यालयों में नहीं मिलेगा प्रवेश

Last Updated : Nov 7, 2021, 10:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.