ऊनाः नगर निकाय चुनावों के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से तैयार हो गया है. प्रशासन ने इसके लिए पूरी रूपरेखा तैयार कर ली है. जिला भर में 53 पोलिंग बूथ पर वोटिंग होगी. इसके लिए तैयारी पूरी कर ली गई है.
31 दिसंबर तक नामांकन ले सकते हैं वापस
बता दें कि 10 जनवरी को नगर निकाय चुनावों के लिए 53 मतदान केंद्रों पर मतदाता अपने वोट का प्रयोग करेंगे. इस पर जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी राघव शर्मा ने बताया कि नामांकन वापस लेने की तिथि 31 दिसंबर रखी गई है. उसके बाद उम्मीदवारों के नाम फाइनल हो जाएंगे.
फ्लाइंग स्क्वायड का भी गठन
साथ ही उम्मीदवारों को उनके चुनाव चिन्ह भी आवंटित कर दिए जाएंगे. उन्होंने कहा कि उम्मीदवारों को राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित की गई दिशा-निर्देशों के अनुसार ही कार्य करना होगा. इसके लिए जिला भर के अधिकारियों को निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं. इस पर नजर रखने के लिए फ्लाइंग स्क्वायड का गठन भी किया गया है.
कोरोना से बचाव की अपील
जिला निर्वाचन अधिकारी राघव शर्मा ने बताया कि नगर निकाय चुनावों के लिए तैयारियां लगभग पूरी हो गई है. प्रशिक्षण का दौर चल रहा है जिसे समय रहते पूरा कर लिया जाएगा. उन्होंने लोगों से और उम्मीदवारों से कोरोना वायरस को लेकर जारी नियमों की पालना करने की अपील की है.
ये भी पढ़ें- नए साल के जश्न पर रहेगी ऊना पुलिस की नजर, नियमों की अवेहलना पर होगी कड़ी कार्रवाई