ऊना: हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में 4 मार्च से लेकर 6 मार्च तक धर्म संसद का (Dharam sansad organized in Una) आयोजन किया जाएगा. इस धर्म संसद में देश भर के संत समाज से जुड़े प्रतिनिधि भाग लेंगे और सनातन धर्म की रक्षा व अस्तित्व को लेकर विशेष रूप से चर्चा की जाएगी. कुल्लू में पत्रकारों को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय संत परिषद के हिमाचल प्रदेश के अध्यक्ष बाबा बाल योगी नाथ ने बताया कि ऊना जिले के मुबारकपुर में होने वाली धर्म संसद की सफलता के लिए कुल्लू जिला का दौरा किया और यहां के नागरिकों को भी इसके लिए आमंत्रित किया गया है.
बाल योगी नाथ महाराज ने बताया कि (Baba Bal Yogi Nath) जब जब सनातन धर्म पर संकट आया है तो संत ही आगे आए हैं. आज हर तरह से हमारी धार्मिक आस्थाओं और मान्यताओं पर आघात किया जा रहा है. कहीं हमारे मंदिर तोड़े जा रहे हैं तो कहीं हमारे संत महात्माओं की हत्या हो रही है और हमारी बहन बेटियों को भी लव जिहाद के माध्यम से बर्बाद किया जा रहा है.
बाबा बाल योगी ज्ञान नाथ ने बताया कि (Dharam sansad organized in Una) आज हमारा सबसे बड़ा दुर्भाग्य है कि हमारे पास अपना कोई देश नहीं है. उन्होंने बताया कि इस धर्म संसद में पूरे देश से 100 से ज्यादा हिंदू संगठनों के प्रतिनिधि और सनातन धर्म गुरु भाग लेंगे.
ये भी पढ़ें: किन्नौर के ठंगी गांव में माघ मेला शुरू, ग्रामीणों ने बर्फ के साथ किया देवता व मंदिर करदारों का स्वागत