ETV Bharat / city

मैड़ी मेले में पहुंचे DGP संजय कुंडू, जांची व्यवस्थाएं, श्रद्धालुओं को दिलाया सुरक्षा का भरोसा - ऊना मैड़ी मेला न्यूज़

डीजीपी संजय कुंडू रविवार को मैड़ी में चल रहे होला मोहल्ला मेले की व्यवस्थाओं को जांचने के लिए मेला क्षेत्र पहुंचे. इस दौरान डीजीपी ने कहा कि मेले में आने वाले लाखों श्रद्धालुओं की सुरक्षा का जिम्मा हिमाचल प्रदेश पुलिस बखूबी संभाल रही है. वहीं, आने वाले दिनों में भी मिले को शांतिपूर्वक संपन्न करवाने में पुलिस अपना योगदान सुनिश्चित करेगी.

DGP Sanjay Kundu arrived in Una
मैड़ी मेले में पहुंचे DGP संजय कुंडू
author img

By

Published : Mar 13, 2022, 4:58 PM IST

ऊना: हिमाचल प्रदेश पुलिस के डीजीपी संजय कुंडू रविवार को मैड़ी में चल रहे होला मोहल्ला मेले की व्यवस्थाओं को जांचने के लिए मेला क्षेत्र पहुंचे. इस दौरान उन्होंने पुलिस अधिकारियों से भी तमाम व्यवस्थाओं का फीडबैक लिया. वहीं, क्षेत्र के प्रमुख गुरुद्वारा प्रबंधकों के साथ-साथ मेला संचालन में जुटी सरकारी और गैर सरकारी संस्थाओं के साथ भी भेंट करते हुए तमाम व्यवस्थाओं का जायजा लिया.

इस दौरान डीजीपी ने कहा कि मेले में आने वाले लाखों श्रद्धालुओं की सुरक्षा का जिम्मा हिमाचल प्रदेश पुलिस बखूबी संभाल रही है. वहीं, आने वाले दिनों में भी मिले को शांतिपूर्वक संपन्न करवाने में पुलिस अपना योगदान सुनिश्चित करेगी. मैड़ी में चल रहे होला मोहल्ला मेले के चौथे दिन रविवार को हिमाचल प्रदेश पुलिस के महानिदेशक संजय कुंडू विशेष रूप से व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए पहुंचे.

इस मौके पर स्थानीय जिले के पुलिस अधीक्षक अर्जित सेन ठाकुर समेत अन्य पुलिस अधिकारी भी डीजीपी के साथ मौजूद रहे. संजय कुंडू ने तमाम धार्मिक स्थलों के मुखियाओं के साथ-साथ अन्य मेला संचालन संस्थाओं के पदाधिकारियों से भी मुलाकात की. उन्होंने बताया कि करीब 2 साल के अंतराल बाद इस मेले का आयोजन किया जा रहा है, इस परिस्थिति में मेले का महत्व भी बढ़ जाता है. डीजीपी संजय कुंडू ने कहा कि प्रतिदिन मेला क्षेत्र में 60000 से अधिक श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. वहीं, उनकी सुरक्षा का जिम्मा करीब 1000 पुलिस कर्मचारियों को सौंपा गया है.

DGP Sanjay Kundu arrived in Una
मैड़ी मेले में पहुंचे DGP संजय कुंडू

हालांकि 18 मार्च को इस मेला क्षेत्र में 100000 से अधिक श्रद्धालुओं के जुटने की संभावना है. इन परिस्थितियों के बीच सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिस की नफरी को भी बढ़ाने पर विचार मंथन किया जा रहा है. वहीं, डीजीपी संजय कुंडू ने मालवाहक वाहनों में श्रद्धालुओं के आने के मामले पर कहा कि इस विषय पर पंजाब और हरियाणा के डीजीपी से भी बात की गई है.

DGP Sanjay Kundu arrived in Una
मैड़ी मेले में पहुंचे DGP संजय कुंडू

उन्होंने कहा कि श्रद्धालु जब अपने मूल स्थान से ट्रकों या अन्य मालवाहक वाहनों में भरकर आ जाते हैं तो उन्हें रास्ते में रोकना संभव नहीं हो पाता. डीजीपी ने कहा कि इस व्यवस्था पर पूरी तरह से लगाम तो नहीं लगी है, लेकिन मालवाहक वाहनों में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में काफी कमी आई है.

ये भी पढ़ें- हिमाचल में AAP का कोई आधार नहीं, फिर से बनेगी भाजपा की सरकार: अनुराग ठाकुर

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ऊना: हिमाचल प्रदेश पुलिस के डीजीपी संजय कुंडू रविवार को मैड़ी में चल रहे होला मोहल्ला मेले की व्यवस्थाओं को जांचने के लिए मेला क्षेत्र पहुंचे. इस दौरान उन्होंने पुलिस अधिकारियों से भी तमाम व्यवस्थाओं का फीडबैक लिया. वहीं, क्षेत्र के प्रमुख गुरुद्वारा प्रबंधकों के साथ-साथ मेला संचालन में जुटी सरकारी और गैर सरकारी संस्थाओं के साथ भी भेंट करते हुए तमाम व्यवस्थाओं का जायजा लिया.

इस दौरान डीजीपी ने कहा कि मेले में आने वाले लाखों श्रद्धालुओं की सुरक्षा का जिम्मा हिमाचल प्रदेश पुलिस बखूबी संभाल रही है. वहीं, आने वाले दिनों में भी मिले को शांतिपूर्वक संपन्न करवाने में पुलिस अपना योगदान सुनिश्चित करेगी. मैड़ी में चल रहे होला मोहल्ला मेले के चौथे दिन रविवार को हिमाचल प्रदेश पुलिस के महानिदेशक संजय कुंडू विशेष रूप से व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए पहुंचे.

इस मौके पर स्थानीय जिले के पुलिस अधीक्षक अर्जित सेन ठाकुर समेत अन्य पुलिस अधिकारी भी डीजीपी के साथ मौजूद रहे. संजय कुंडू ने तमाम धार्मिक स्थलों के मुखियाओं के साथ-साथ अन्य मेला संचालन संस्थाओं के पदाधिकारियों से भी मुलाकात की. उन्होंने बताया कि करीब 2 साल के अंतराल बाद इस मेले का आयोजन किया जा रहा है, इस परिस्थिति में मेले का महत्व भी बढ़ जाता है. डीजीपी संजय कुंडू ने कहा कि प्रतिदिन मेला क्षेत्र में 60000 से अधिक श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. वहीं, उनकी सुरक्षा का जिम्मा करीब 1000 पुलिस कर्मचारियों को सौंपा गया है.

DGP Sanjay Kundu arrived in Una
मैड़ी मेले में पहुंचे DGP संजय कुंडू

हालांकि 18 मार्च को इस मेला क्षेत्र में 100000 से अधिक श्रद्धालुओं के जुटने की संभावना है. इन परिस्थितियों के बीच सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिस की नफरी को भी बढ़ाने पर विचार मंथन किया जा रहा है. वहीं, डीजीपी संजय कुंडू ने मालवाहक वाहनों में श्रद्धालुओं के आने के मामले पर कहा कि इस विषय पर पंजाब और हरियाणा के डीजीपी से भी बात की गई है.

DGP Sanjay Kundu arrived in Una
मैड़ी मेले में पहुंचे DGP संजय कुंडू

उन्होंने कहा कि श्रद्धालु जब अपने मूल स्थान से ट्रकों या अन्य मालवाहक वाहनों में भरकर आ जाते हैं तो उन्हें रास्ते में रोकना संभव नहीं हो पाता. डीजीपी ने कहा कि इस व्यवस्था पर पूरी तरह से लगाम तो नहीं लगी है, लेकिन मालवाहक वाहनों में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में काफी कमी आई है.

ये भी पढ़ें- हिमाचल में AAP का कोई आधार नहीं, फिर से बनेगी भाजपा की सरकार: अनुराग ठाकुर

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.