चिन्तपूर्णीः सुप्रसिद्ध शक्तिपीठ चिन्तपूर्णी में मंगलवार से श्रद्धालु प्रसाद चढ़ा सकेंगे. डीसी ऊना की ओर से जारी किए गए आदेशों के बाद चिन्तपूर्णी मन्दिर में प्रसाद चढ़ाने की पाबंदी को हटा लिया गया है, जिसकी वजह से श्रद्धालुओं में भी खुशी की लहर है. क्योंकि पिछले साल कोरोना महामारी के चलते तकरीबन छह महीने तक चिन्तपूर्णी दरबार के कपाट बंद रहे थे.
मन्दिर में प्रसाद चढ़ाना श्रद्धालुओं की आस्था
वहीं, सितंबर में मंदिर के कपाट खुलते ही प्रसाद चढ़ाने के अलावा कई चीजों पर प्रतिबंध था, लेकिन प्रदेश में कोरोना संक्रमण के घटते मामलों की वजह से जिला प्रशासन ऊना व मन्दिर प्रशासन ने आने वाले नवरात्रों से पहले मंगलवार से प्रसाद चढ़ाने पर से पाबंदी हटा दी है, क्योंकि मन्दिर में प्रसाद चढ़ाना श्रद्धालुओं की आस्था से भी जुड़ा होता है.
दर्शन करने के लिए समय में बदलाव
वहीं, सोमवार से मन्दिर परिसर में लगाये गए बेरिगेट हटा लिये हैं, ताकि श्रद्धालु आराम से दर्शन कर मन्दिर परिसर में बैठ भी सकें. इसी के साथ श्रद्धलुओं के दर्शन करने के लिए भी समय में बदलाव किया गया.
दर्शन करने का ये रहेगा समय
पहले श्रद्धलुओं के लिए दर्शन करने का समय सुबह 8 बजे से रात 9 बजे तक था. वहीं, अब इस समय को बदल कर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सुबह 7 से रात 9:30 तक कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें- मशरूम उत्पादन में देश का गौरव बना हिमाचल, 30 किस्मों को ईजाद कर DMR ने बढ़ाई सोलन की शान
वहीं, पूजारी वर्ग व बारीदार सभा के प्रधान रविन्द्र छिंदा ने मन्दिर में प्रसाद चढ़ाने के निर्णय को लेकर डीसी ऊना राघव शर्मा, एसडीएम मनीष यादव, मन्दिर अधिकारी अभिषेक भास्कर का आभार प्रकट किया है.