ETV Bharat / city

दिल्ली के भक्त की मुराद हुई पूरी, माता को भेंट की कार - mata Chintpurni temple news

चिन्तपूर्णी मंदिर में एक श्रद्धालु ने मन्नत पूरी होने पर माता को एक कार दान में दी है. श्रद्धालु मुनीष मित्तल ने बताया की मां के दरबार में मन्नत पूरी होने पर उन्होंने यह कार माता को दी है और माता रानी के दरबार में इसी तरह से आगे भी सेवा करते रहेंगे. उन्होंने कहा कि माता से प्रार्थना की कि मां की कृपा उन पर बनी रहे.

Car donated to Chintpurni temple
Car donated to Chintpurni temple
author img

By

Published : Oct 27, 2020, 5:27 PM IST

Updated : Oct 27, 2020, 8:38 PM IST

चिंतपूर्णी/ऊनाः धार्मिक स्थल चिन्तपूर्णी में एक श्रद्धालु ने मन्नत पूरी होने पर माता को एक कार दान में दी है. मंगलवार को दिल्ली के श्रद्धालु मुनीष मित्तल ने पत्नी कविता मित्तल के साथ चिंतपूर्णी माता के दर्शन करने के बाद मंदिर न्यास के सह आयुक्त व एसडीएम अम्ब मनीष यादव और मंदिर अधिकारी रोहित जाल्टा को मंदिर प्रांगण में कार की चाबी सौंपी.

इस दौरान मन्दिर के सह आयुक्त व एसडीएम अम्ब मनीष यादव, मन्दिर अधिकारी रोहित जालटा और मंदिर वित्ताधिकारी आशीष शर्मा की ओर से श्रद्धालु को मां चिन्तपूर्णी की तस्वीर भेंट की गई. इसके बाद पुजारी संदीप कालिया ने विधिवत गाड़ी की पूजा अर्चना भी की.

वीडियो.

वहीं, श्रद्धालु मुनीष मित्तल ने बताया की मां के दरबार में मन्नत पूरी होने पर उन्होंने यह कार माता को दी है और माता रानी के दरबार में इसी तरह से आगे भी सेवा करते रहेंगे. उन्होंने कहा कि माता से प्रार्थना की कि मां की कृपा उन पर बनी रहे.

मंदिर सहायक आयुक्त व एसडीएम अम्ब मनीष यादव ने बताया कि दिल्ली के श्रद्धालु मुनीष मित्तल ने मंदिर को आल्टो गाड़ी दान में दी है. साथ ही उन्होंने बताया कि मंदिर में पेश आ रही समस्याओं को भी सुना गया है और उन्हें हल करने के लिए कार्य जारी है.

एसडीएम मनीष यादव ने कहा कि नवरात्रों के बाद जो मन्दिर की व्यवस्थाओं में बदलाव हुआ है. नवरात्रों के दौरान दर्शन पर्ची के तीन काउंटर खोले गए थे, जिनमें से अब एक को बंद कर दिया गया है और पहले की तरह दर्शन पर्ची के लिए दो ही काउंटर रहने दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें- जयराम कैबिनेट की बैठक खत्म, अंडर ग्रेजुएट छात्रों को प्रमोट करने का निर्णय

ये भी पढ़ें- मां शूलिनी मंदिर में पुजारी ने IAS अधिकारी रितिका जिंदल को हवन करने से रोका, जानिए वजह

चिंतपूर्णी/ऊनाः धार्मिक स्थल चिन्तपूर्णी में एक श्रद्धालु ने मन्नत पूरी होने पर माता को एक कार दान में दी है. मंगलवार को दिल्ली के श्रद्धालु मुनीष मित्तल ने पत्नी कविता मित्तल के साथ चिंतपूर्णी माता के दर्शन करने के बाद मंदिर न्यास के सह आयुक्त व एसडीएम अम्ब मनीष यादव और मंदिर अधिकारी रोहित जाल्टा को मंदिर प्रांगण में कार की चाबी सौंपी.

इस दौरान मन्दिर के सह आयुक्त व एसडीएम अम्ब मनीष यादव, मन्दिर अधिकारी रोहित जालटा और मंदिर वित्ताधिकारी आशीष शर्मा की ओर से श्रद्धालु को मां चिन्तपूर्णी की तस्वीर भेंट की गई. इसके बाद पुजारी संदीप कालिया ने विधिवत गाड़ी की पूजा अर्चना भी की.

वीडियो.

वहीं, श्रद्धालु मुनीष मित्तल ने बताया की मां के दरबार में मन्नत पूरी होने पर उन्होंने यह कार माता को दी है और माता रानी के दरबार में इसी तरह से आगे भी सेवा करते रहेंगे. उन्होंने कहा कि माता से प्रार्थना की कि मां की कृपा उन पर बनी रहे.

मंदिर सहायक आयुक्त व एसडीएम अम्ब मनीष यादव ने बताया कि दिल्ली के श्रद्धालु मुनीष मित्तल ने मंदिर को आल्टो गाड़ी दान में दी है. साथ ही उन्होंने बताया कि मंदिर में पेश आ रही समस्याओं को भी सुना गया है और उन्हें हल करने के लिए कार्य जारी है.

एसडीएम मनीष यादव ने कहा कि नवरात्रों के बाद जो मन्दिर की व्यवस्थाओं में बदलाव हुआ है. नवरात्रों के दौरान दर्शन पर्ची के तीन काउंटर खोले गए थे, जिनमें से अब एक को बंद कर दिया गया है और पहले की तरह दर्शन पर्ची के लिए दो ही काउंटर रहने दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें- जयराम कैबिनेट की बैठक खत्म, अंडर ग्रेजुएट छात्रों को प्रमोट करने का निर्णय

ये भी पढ़ें- मां शूलिनी मंदिर में पुजारी ने IAS अधिकारी रितिका जिंदल को हवन करने से रोका, जानिए वजह

Last Updated : Oct 27, 2020, 8:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.