ऊनाः जिला में पिछले कुछ दिनों से हो रही लगातार बारिश से जहां जन जीवन अस्त व्यस्त हो चुका है. वहीं, किसानों के खेतों में बारिश होने से पानी जमा हो गया है. जिस कारण किसानों को गेहूं की फसल खराब होने का डर सता रहा है.
बारिश के चलते बंगाणा समेत कई क्षेत्रों में खेतों में काफी मात्रा में पानी जमा हो चुका है, जिस कारण गेहूं की फसल पीली पड़ना शुरू हो चुकी है. खेतों में पानी जमा होने से किसानों की गेहूं की फसल बर्वाद होने के कगार पर पहुंच चुकी है. किसानों को आर्थिक नुकसान का डर सता रहा है.
बारिश के कारण गेहूँ की फसल के साथ साथ अन्य सब्जियां जैसे गोभी, शलजम, मूली, मटर, इत्यादि फसलों को नुकसान पहुंचना शुरू हो गया है.
ये भी पढ़ेः मकर संक्रांति पर तत्तापानी में बना विश्व रिकॉर्ड, एक ही बर्तन में बनी 1995 किलो खिचड़ी