ऊनाः क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में प्रसव के बाद एक महिला की मौत पर विधायक सतपाल रायजादा ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है. सतपाल रायजादा ने स्वास्थ्य मंत्री विपिन परमार से इस्तीफे की मांग की है.
सतपाल रायजादा ने कहा के विपिन परमार को स्वास्थ्य मंत्री बने हुए दो साल हो गए हैं, लेकिन ऊना अस्पताल में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को सुधारने में वो विफल रहे हैं. ऐसे में नैतिकता के आधार पर मंत्री पद से विपिन परमार को इस्तीफा दे देना चाहिए.
रायजादा ने कहा कि बीजेपी के 44 विधायक चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे हैं. ऐसे में किसी और विधायक को स्वास्थ्य मंत्री बनने का मौका दिया जाए ताकि प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाएं सुचारू रुप से चल सके.
कांग्रेस विधायक ने कहा कि सीएम जयराम ठाकुर के समक्ष भी ऊना अस्पताल की अव्यवस्थाओं को लेकर चर्चा की गई थी. उन्हें बताया गया था कि क्षेत्रीय अस्पताल ऊना के तीन चिकित्सक अपने निजी क्लीनिक में काम करते हैं और रात के समय अस्पताल में ड्यूटी देते हैं. सरकार इन चिकित्सकों पर लगाम लगाने में विफल रही है.
विधायक सतपाल रायजादा ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सरकार ने जल्द ऊना अस्पताल की स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार नहीं किया तो वह अस्पताल के बाहर धरना प्रदर्शन करने से भी गुरेज नहीं करेंगे.
ये भी पढ़ेःहिम केयर योजना के नाम पर वसूली की शिकायत पर प्रशासन ने बिठाई जांच