ऊना: कृषि विभाग की ओर से किसानों को लाभ पहुंचाने के लिए मुख्यमंत्री नूतन पॉलीहाउस स्कीम शुरू की गई है. यह स्कीम किसानों को अपनी खेती के लिए पॉलीहाउस लगाने हेतु प्रदान की जा रही है. पॉलीहाउस लगाने के लिए किसानों को 85 सब्सिडी प्रदान की जाएगी, जबकि 15 फीसदी किसानों को खर्च करने होंगे.
84. 12 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे
इस योजना के तहत 84. 12 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे. कृषि विभाग द्वारा पांचों ब्लॉकों के लिए सब्सिडी भी प्रदान की जाएगी. इस योजना के तहत ऊना ब्लॉक में 14 स्क्वायर मीटर, अम्ब ब्लॉक में 1000 किलोमीटर, बंगाणा ब्लॉक में 14 स्क्वायर मीटर, हरोली ब्लॉक में 1000 स्क्वायर मीटर, गगरेट ब्लॉक में 14 स्क्वायर मीटर का लक्ष्य रखा गया है.
किसानों को दिया जाएगा प्रशिक्षण
कृषि उप निदेशक अतुल डोगरा ने बताया कि इस योजना का लाभ उठाकर किसान अधिक से अधिक फायदा ले सकते हैं. योजना का लाभ लेने के लिए किसान नजदीकी कृषि विभाग के अधिकारी से संपर्क कर सकते हैं. इस योजना के तहत किसानों को विभाग द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा.