ETV Bharat / city

सीएम ने भर दी हरोली की 'झोली', करंडी से 'मसाला' लगाकर रखा नींव पत्थर - undefined

सीएम ने समनाल में 9.98 करोड़ रूपये की लागत से समनाल-लालूवाल वाया बालीवाल-पूबोवाल सडक़ के सुधारीकरण कार्य का शिलान्यास किया.  बढेड़ा में हिम कैप्स संस्थान के हॉस्टल का भूमि पूजन और सोलर सिस्टम का उद्घाटन किया. सलोह में 2.76 करोड़ रूपये की लागत से निर्मित होने वाले 33 केवी विद्युत उप-केंद्र की आधारशिला रखी.

दुलैहड़ उप तहसील भवन की आधारशिला रखते सीएम जयराम
author img

By

Published : Mar 7, 2019, 3:29 PM IST

ऊना: मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने वीरवार को ऊना जिला के एक दिवसीय दौरे पर करोड़ों रुपये के विकास कार्यों का शिलान्यास और उद्घाटन किया. सीएम ने सबसे पहले दुलैहड़ में 1.08 करोड़ रूपये की लागत से दुलैहड़ उप-तहसील भवन की आधारशिला पर हाथों से सीमेंट लगाकर ईंट लगाई.


सीएम ने अमराली से बीटन, सिंगा व पंजाब बोर्डर तक 6.78 करोड़ रूपये की लागत से अपग्रेड़ होने वाली सड़क की आधारशिला रखी. इसके बाथड़ी में बाथड़ी खड्ड पर 1.53 करोड़ रूपये की लागत से नवनिर्मित पुल का लोकार्पण किया. मुख्यमंत्री ने ललड़ी में 3.62 करोड़ रूपये की लागत से अपग्रेड होने वाली ललड़ी-ढिलवां वाया कुंगड़त सड़क की आधारशिला रखी.सीएम ने समनाल में 9.98 करोड़ रूपये की लागत से समनाल-लालूवाल वाया बालीवाल-पूबोवाल सडक़ के सुधारीकरण कार्य का शिलान्यास किया. बढेड़ा में हिम कैप्स संस्थान के हॉस्टल का भूमि पूजन और सोलर सिस्टम का उद्घाटन किया. सलोह में 2.76 करोड़ रूपये की लागत से निर्मित होने वाले 33 केवी विद्युत उप-केंद्र की आधारशिला रखी.

undefined
ऊना दौरे पर सीएम जयराम


इस दौरान सीएम सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में आर्थिक दिवालियापन के लिए कांग्रेस जिम्मेवार है. कांग्रेस ने लंबे समय तक प्रदेश में शासन किया है. कांग्रेस सरकार साढ़े 46 हजार करोड़ का कर्ज छोड़कर गई थी. सीएम ने कहा कि हमारी सरकार एक साल के कार्यकाल में केंद्र से साढ़े दस हजार करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट लेकर आई है.


वहीं, कांगड़ा में राहुल गांधी की रैली पर तंज कसते हुए कहा कि भाजपा चारों लोकसभा क्षेत्रों में अपने बड़े नेताओं अमित शाह, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी और जेपी नड्डा के सफल कार्यक्रम करवा चुकी है. भाजपा के किसी भी कार्यक्रम में 30 हजार से कम कार्यकर्ता नहीं जुटे अब कांग्रेस कितने लोगों को जुटा पाती है यह देखते हैं.

ऊना: मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने वीरवार को ऊना जिला के एक दिवसीय दौरे पर करोड़ों रुपये के विकास कार्यों का शिलान्यास और उद्घाटन किया. सीएम ने सबसे पहले दुलैहड़ में 1.08 करोड़ रूपये की लागत से दुलैहड़ उप-तहसील भवन की आधारशिला पर हाथों से सीमेंट लगाकर ईंट लगाई.


सीएम ने अमराली से बीटन, सिंगा व पंजाब बोर्डर तक 6.78 करोड़ रूपये की लागत से अपग्रेड़ होने वाली सड़क की आधारशिला रखी. इसके बाथड़ी में बाथड़ी खड्ड पर 1.53 करोड़ रूपये की लागत से नवनिर्मित पुल का लोकार्पण किया. मुख्यमंत्री ने ललड़ी में 3.62 करोड़ रूपये की लागत से अपग्रेड होने वाली ललड़ी-ढिलवां वाया कुंगड़त सड़क की आधारशिला रखी.सीएम ने समनाल में 9.98 करोड़ रूपये की लागत से समनाल-लालूवाल वाया बालीवाल-पूबोवाल सडक़ के सुधारीकरण कार्य का शिलान्यास किया. बढेड़ा में हिम कैप्स संस्थान के हॉस्टल का भूमि पूजन और सोलर सिस्टम का उद्घाटन किया. सलोह में 2.76 करोड़ रूपये की लागत से निर्मित होने वाले 33 केवी विद्युत उप-केंद्र की आधारशिला रखी.

undefined
ऊना दौरे पर सीएम जयराम


इस दौरान सीएम सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में आर्थिक दिवालियापन के लिए कांग्रेस जिम्मेवार है. कांग्रेस ने लंबे समय तक प्रदेश में शासन किया है. कांग्रेस सरकार साढ़े 46 हजार करोड़ का कर्ज छोड़कर गई थी. सीएम ने कहा कि हमारी सरकार एक साल के कार्यकाल में केंद्र से साढ़े दस हजार करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट लेकर आई है.


वहीं, कांगड़ा में राहुल गांधी की रैली पर तंज कसते हुए कहा कि भाजपा चारों लोकसभा क्षेत्रों में अपने बड़े नेताओं अमित शाह, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी और जेपी नड्डा के सफल कार्यक्रम करवा चुकी है. भाजपा के किसी भी कार्यक्रम में 30 हजार से कम कार्यकर्ता नहीं जुटे अब कांग्रेस कितने लोगों को जुटा पाती है यह देखते हैं.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.