ऊना: सीएम जयराम ठाकुर ने रविवार को अपने दो दिवसीय दौरे के पहले दिन ऊना और कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्रों में करोड़ों रुपये की विकासात्मक योजनाओं का उद्घघाटन व शिलान्यास किया. इसी बीच उन्होंने जनता के लिए कई घोषणाएं भी की.
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कुटलैंहड़ और अंब खण्ड के गांव के लिए 30 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली जलपूर्ति योजना का शिलान्यास किया. इसके अलावा उन्होंने 2.92 करोड़ रुपये की राशि व्यय कर निर्मित होने वाले स्वास्थ्य विभाग के टाइप-2 और टाइप-3 के 6 आवासीय भवन की आधारशिला भी रखी.
सीएम जयराम ठाकुर ने कुठार खुर्द से कुठार कलां सड़क के सुधार और मोहाला ब्राहणा सड़क, लोअर भरोलियन, लोअर देलां की संपर्क सड़क को चौड़ा करने और कुठार खुर्द और कुठार कलां की सड़क का भूमि पूजन किया. इसके अलवा उन्होंने 29 करोड़ रुपये की राशि व्यय करके ऊना के रामपुर स्थित एचआरटीसी वर्कशॉप के पास सब्जी मंडी भवन की आधारशीला भी रखी.
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने ऊना विधानसभा क्षेत्र के हिमाचल प्रदेश लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में 32.63 करोड़ रुपये की लागत से उपलब्ध होने वाली बहु-ग्रामीण जलापूर्ति योजना की आधारशीला रखी. साथ ही 2.91 करोड़ रुपये की लागत से आरटीओ ऊना के नवनिर्मित कार्यालय का उद्घाटन किया.
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने 3.33 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाले ऊना के परिधि गृह की आधारशीला भी रखी. साथ ही सीएम ने लगभग 35 करोड़ रुपये की राशि व्यय कर निर्मित किए गए नये बस अड्डे का उद्घाटन भी किया.
घोषणाएं
- मैहतपुर पुलिस चौकी को थाना बनाने की घोषणा.
- ऊना में ट्रांसपोर्ट नगर स्थापित करने की घोषणा.
- ऊना के इंदिरा और इंडोर स्टेडियम के सुदृढ़ीकरण के लिए घोषणा.
- बहड़ाला और जलगरां तब्बा स्कूलों में स्टेडियम बनाने की घोषणा.
- बसदेहडा में सीएचसी और बीएमओ ऑफिस खोलने की घोषणा.
- औद्योगिक क्षेत्र मैहतपुर में सड़क व सेफ्टी टैंक के लिए 23 लाख रुपये देने की घोषणा.
- बाल स्कूल भवन निर्माण के लिए 2 करोड़ देने की घोषणा.
- ऊना में विश्राम गृह फेस 2 के लिए 3.56 लाख रुपये देने की घोषणा.
- पेखूबेल सीड स्टोर केलिए 1.20 लाख देने की घोषणा.
- अप्पर अर्नियाला सड़क के लिए 25 लाख देने की घोषणा.
- बहडाला में स्कूल भवन के लिए 70 लाख देने की घोषणा.
- ऊना अस्पताल में 300 बेड व स्टाफ देने की घोषणा.