ऊना: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सोमवार को ऊना में आयोजित होने वाले अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 40वें प्रांत अधिवेशन में उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्यातिथि होंगे. मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर के जरिए सुबह आठ बजकर पचास मिनट पर पुलिस लाइन झलेड़ा पहुंचेंगे. इसके बाद सीएम सुबह नौ बजे सर्किट हाउस ऊना आएंगे.
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर नौ बजकर तीस मिनट पर श्री श्री रविशंकर वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ऊना में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के अधिवेशन में भाग लेने के लिए सर्किट हाउस से रवाना होंगे. इसके बाद ग्यारह बजकर तीस मिनट पर सीएम स्कूल से पुलिस लाइन झलेड़ा पहुंचेंगे और पंजाब के सुल्तानपुर लोधी जाएंगे.