ETV Bharat / city

'महिला सम्मान के प्रति कांग्रेस का है दोहरा चरित्र, हिमाचल में बनेगी बीजेपी की सरकार' - Himachal Congress leader Joins BJP

हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 (Himachal Assembly Elections 2022) को लेकर बीजेपी पूरी तरह से जुटी हुई है. वहीं, शुक्रवार को ऊना दौरे पर पहुंचे केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और सूबे के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. सीएम जयराम ठाकुर ने कांग्रेस नेताओं के बीजेपी में शामिल होने पर विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि, कांग्रेस डूब रही है ऐसे में वहां नेता रहकर क्या करेंगे. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस चाहे जो कर ले लेकिन इस बार बीजेपी की ही सरकार बनकर रहेगी. इसके साथ ही अनुराग ठाकुर ने कहा कि जहां कांग्रेस एक ओर महिलाओं के सम्मान की बात करती है, वहीं दूसरी तरफ वो महिलाओं का अपमान भी करती है. (Cm jairam attacks on congress)

Cm jairam and anurag thakur attacks on congress
सीएम जयराम और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का कांग्रेस पर हमला.
author img

By

Published : Oct 7, 2022, 6:21 PM IST

ऊना: हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 (Himachal Assembly Elections 2022) को लेकर प्रदेश में राजनातिक गतिविधियां तेज हो गई हैं. ऊना जिला के एक दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को पहुंचे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस पार्टी पर एक के बाद एक जमकर तीखे हमले किए. प्रगतिशील हिमाचल स्थापना के 75 वर्ष कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत करते हुए दोनों नेताओं ने कांग्रेस को डूबता जहाज बताया वही कांग्रेस के राष्ट्रीय नेतृत्व से लेकर प्रदेश इकाई पर भी बड़े सवाल खड़े किए. एक तरफ जहां कांग्रेस के नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा (Rahul Gandhi Bharat Jodo Yatra) पर अनुराग ठाकुर ने जमकर कटाक्ष किए तो वहीं दूसरी तरफ मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने उद्घाटन शिलान्यास को लेकर कांग्रेस द्वारा लगाए जा रहे आरोपों का भी जमकर जवाब दिया. (Anurag thakur visit una)

वहीं, सीएम जयराम ठाकुर ने ऊना में (CM Jairam Thakur Visit Una) पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत करते हुए कहा कि देश को डूबोने में कांग्रेस ने कोई कसर नहीं छोड़ी. कांग्रेस के डूबने से प्रदेश ही नहीं, बल्कि देश की जनता को संतोष हो रहा है. उन्होंने कहा कि हिमाचल में जनता ने रिवाज बदलकर फिर से बीजेपी की बनाने का मन बना लिया है. उन्होंने कटाक्ष करते हुए कांग्रेस नेताओं को सलाह दी कि चुनाव में हार के बाद कोई बड़ा सदमा न लग जाए, ऐसे में कांग्रेसी नेता अभी से ही मनोस्थिति बना कर रखें. (Cm jairam attacks on congress )

वीडियो.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने दावा किया कि हिमाचल प्रदेश में इस बार भाजपा की बहुमत से सरकार बनेगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस पूरे देश में बची नहीं है, हिमाचल में भी यही हश्र होने वाला है. वहीं, कांग्रेस द्वारा आधे-अधूरे कामों के शिलान्यास व उद्घाटन के आरोपों पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस जो कहती है, वो कहते रहे, भाजपा को कोई परवाह नहीं. अगर जिला ऊना में 200 करोड़ की योजनाएं तैयार की, तो उसका उद्घाटन व शिलान्यास भी भाजपा सरकार ही करेगी, इसके लिए कांग्रेस को निमंत्रण नहीं दिया जाएगा. (cm jairam on bjp Mission repeat in Himachal)

वहीं, जिला ऊना के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कांग्रेस पार्टी को जमकर निशाने पर लिया. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस के संगठनात्मक चुनाव पर चुटकी लेते हुए कहा कि है कांग्रेस का चुनाव है तो आप समझ सकते हैं कि यह किस प्रकार का होगा. वहीं, उन्होंने कहा कि जहां कांग्रेस एक ओर महिलाओं के सम्मान की बात करती है, वहीं दूसरी तरफ वो महिलाओं का अपमान भी करती है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने सोनिया गांधी के जूते के फीते बांधकर महिला सम्मान का संदेश दिया, लेकिन दूसरी ओर उसी पार्टी के एक नेता ने देश की महिला राष्ट्रपति का अपमान किया है और उस पर पूरी कांग्रेस मूकदर्शक बन कर बैठी हुई है. (anurag thakur attacks on congress)

कांग्रेस के नेता महिलाओं के अपमान के बावजूद कुछ नहीं बोले, जिससे कांग्रेस का दोहरा चेहरा सामने आया है. वहीं, कांग्रेस द्वारा कांग्रेसी नेताओं को भाजपा में शामिल कर रिवाज बदलने के ब्यान पलटवार करते हुए अनुराग ने कहा कि यदि कांग्रेस में इतना ही दम है तो क्यों एक राज्य के बाद दूसरे राज्य में कांग्रेस सत्ता से बाहर हो रही है. भाजपा द्वारा केंद्र व प्रदेश में किए जा रहे कार्यों को देखते हुए कांग्रेस के नेता भाजपा में शामिल हो रहे हैं और भारत जोड़ो यात्रा की बात तो छोड़ो, अब कांग्रेस छोड़ो यात्रा चल रही है. (Himachal Congress leader Joins BJP)

ये भी पढ़ें: प्रतिभा सिंह, विक्रमादित्य और कौल सिंह को आश्रय शर्मा की खरी-खरी, जयराम ठाकुर की वाहवाही

ऊना: हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 (Himachal Assembly Elections 2022) को लेकर प्रदेश में राजनातिक गतिविधियां तेज हो गई हैं. ऊना जिला के एक दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को पहुंचे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस पार्टी पर एक के बाद एक जमकर तीखे हमले किए. प्रगतिशील हिमाचल स्थापना के 75 वर्ष कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत करते हुए दोनों नेताओं ने कांग्रेस को डूबता जहाज बताया वही कांग्रेस के राष्ट्रीय नेतृत्व से लेकर प्रदेश इकाई पर भी बड़े सवाल खड़े किए. एक तरफ जहां कांग्रेस के नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा (Rahul Gandhi Bharat Jodo Yatra) पर अनुराग ठाकुर ने जमकर कटाक्ष किए तो वहीं दूसरी तरफ मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने उद्घाटन शिलान्यास को लेकर कांग्रेस द्वारा लगाए जा रहे आरोपों का भी जमकर जवाब दिया. (Anurag thakur visit una)

वहीं, सीएम जयराम ठाकुर ने ऊना में (CM Jairam Thakur Visit Una) पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत करते हुए कहा कि देश को डूबोने में कांग्रेस ने कोई कसर नहीं छोड़ी. कांग्रेस के डूबने से प्रदेश ही नहीं, बल्कि देश की जनता को संतोष हो रहा है. उन्होंने कहा कि हिमाचल में जनता ने रिवाज बदलकर फिर से बीजेपी की बनाने का मन बना लिया है. उन्होंने कटाक्ष करते हुए कांग्रेस नेताओं को सलाह दी कि चुनाव में हार के बाद कोई बड़ा सदमा न लग जाए, ऐसे में कांग्रेसी नेता अभी से ही मनोस्थिति बना कर रखें. (Cm jairam attacks on congress )

वीडियो.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने दावा किया कि हिमाचल प्रदेश में इस बार भाजपा की बहुमत से सरकार बनेगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस पूरे देश में बची नहीं है, हिमाचल में भी यही हश्र होने वाला है. वहीं, कांग्रेस द्वारा आधे-अधूरे कामों के शिलान्यास व उद्घाटन के आरोपों पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस जो कहती है, वो कहते रहे, भाजपा को कोई परवाह नहीं. अगर जिला ऊना में 200 करोड़ की योजनाएं तैयार की, तो उसका उद्घाटन व शिलान्यास भी भाजपा सरकार ही करेगी, इसके लिए कांग्रेस को निमंत्रण नहीं दिया जाएगा. (cm jairam on bjp Mission repeat in Himachal)

वहीं, जिला ऊना के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कांग्रेस पार्टी को जमकर निशाने पर लिया. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस के संगठनात्मक चुनाव पर चुटकी लेते हुए कहा कि है कांग्रेस का चुनाव है तो आप समझ सकते हैं कि यह किस प्रकार का होगा. वहीं, उन्होंने कहा कि जहां कांग्रेस एक ओर महिलाओं के सम्मान की बात करती है, वहीं दूसरी तरफ वो महिलाओं का अपमान भी करती है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने सोनिया गांधी के जूते के फीते बांधकर महिला सम्मान का संदेश दिया, लेकिन दूसरी ओर उसी पार्टी के एक नेता ने देश की महिला राष्ट्रपति का अपमान किया है और उस पर पूरी कांग्रेस मूकदर्शक बन कर बैठी हुई है. (anurag thakur attacks on congress)

कांग्रेस के नेता महिलाओं के अपमान के बावजूद कुछ नहीं बोले, जिससे कांग्रेस का दोहरा चेहरा सामने आया है. वहीं, कांग्रेस द्वारा कांग्रेसी नेताओं को भाजपा में शामिल कर रिवाज बदलने के ब्यान पलटवार करते हुए अनुराग ने कहा कि यदि कांग्रेस में इतना ही दम है तो क्यों एक राज्य के बाद दूसरे राज्य में कांग्रेस सत्ता से बाहर हो रही है. भाजपा द्वारा केंद्र व प्रदेश में किए जा रहे कार्यों को देखते हुए कांग्रेस के नेता भाजपा में शामिल हो रहे हैं और भारत जोड़ो यात्रा की बात तो छोड़ो, अब कांग्रेस छोड़ो यात्रा चल रही है. (Himachal Congress leader Joins BJP)

ये भी पढ़ें: प्रतिभा सिंह, विक्रमादित्य और कौल सिंह को आश्रय शर्मा की खरी-खरी, जयराम ठाकुर की वाहवाही

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.