ETV Bharat / city

दंत चिकित्सक ने लगाया इंजेक्शन, अब काटनी पड़ी बाजू, जानिए क्या है पूरा मामला?

author img

By

Published : Jan 21, 2021, 8:12 PM IST

जिला ऊना के नंगल जरियाला के तहत एक व्यक्ति की ओर से मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर की गई शिकायत के बाद कोर्ट के आदेश पर एक दंत चिकित्सक के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है .

Case filed against Health Department dentist in Una
फोटो.

ऊनाः जिला में स्वास्थ्य विभाग के एक चिकित्सक के खिलाफ लापरवाही बरतने को लेकर मामला दर्ज किया गया है. पुलिस थाना गगरेट के तहत यह मामला दर्ज हुआ है.

दंत चिकित्सक के खिलाफ मामला दर्ज

जिला ऊना के नंगल जरियाला के तहत एक व्यक्ति की ओर से मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर की गई शिकायत के बाद कोर्ट के आदेश पर एक दंत चिकित्सक के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

लापरवाही बरतने के आरोप

जानकारी के अनुसार उक्त दंत चिकित्सक पर लापरवाही बरतने के आरोप लगे हैं. बता दें कि कुछ दिनों पूर्व स्थानीय निवासी मलकीत सिंह दांत में दर्द की शिकायत को लेकर स्वास्थ्य विभाग के एक दंत चिकित्सक के पास उपचार के लिए पहुंचा.

इंजेक्शन लगाने 80% अक्षम

इस दौरान उक्त चिकित्सक ने मलकीत सिंह को एक इंजेक्शन लगाया, लेकिन इंजेक्शन लगने के बाद शिकायतकर्ता की तबीयत बिगड़ने लगी. इसके बाद उसे उपचार के लिए लुधियाना ले जाया गया. जहां पर मलकीत सिंह की एक बाजू काटने पड़ी और वह 80% अक्षम भी हो गया.

मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर मामला दर्ज

इस मामले पर जब शिकायतकर्ता ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से शिकायत की तो उस पर कोई कार्रवाई नहीं पाई, जिसके बाद उसने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1100 पर इस मामले की शिकायत की. जिस पर संज्ञान लेते हुए कोर्ट ने संबंधित दंत चिकित्सक के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज किया गया.

मामले की जांच जारी

डीएसपी सृष्टि पांडे ने कहा कि कोर्ट के आदेश के बाद मामला दर्ज कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ेंः बसंतपुर पंचायत चुनाव में 2 प्रधान पद प्रत्याशियों को दे दिए गए विजयी पत्र, जांच के आदेश जारी

ऊनाः जिला में स्वास्थ्य विभाग के एक चिकित्सक के खिलाफ लापरवाही बरतने को लेकर मामला दर्ज किया गया है. पुलिस थाना गगरेट के तहत यह मामला दर्ज हुआ है.

दंत चिकित्सक के खिलाफ मामला दर्ज

जिला ऊना के नंगल जरियाला के तहत एक व्यक्ति की ओर से मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर की गई शिकायत के बाद कोर्ट के आदेश पर एक दंत चिकित्सक के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

लापरवाही बरतने के आरोप

जानकारी के अनुसार उक्त दंत चिकित्सक पर लापरवाही बरतने के आरोप लगे हैं. बता दें कि कुछ दिनों पूर्व स्थानीय निवासी मलकीत सिंह दांत में दर्द की शिकायत को लेकर स्वास्थ्य विभाग के एक दंत चिकित्सक के पास उपचार के लिए पहुंचा.

इंजेक्शन लगाने 80% अक्षम

इस दौरान उक्त चिकित्सक ने मलकीत सिंह को एक इंजेक्शन लगाया, लेकिन इंजेक्शन लगने के बाद शिकायतकर्ता की तबीयत बिगड़ने लगी. इसके बाद उसे उपचार के लिए लुधियाना ले जाया गया. जहां पर मलकीत सिंह की एक बाजू काटने पड़ी और वह 80% अक्षम भी हो गया.

मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर मामला दर्ज

इस मामले पर जब शिकायतकर्ता ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से शिकायत की तो उस पर कोई कार्रवाई नहीं पाई, जिसके बाद उसने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1100 पर इस मामले की शिकायत की. जिस पर संज्ञान लेते हुए कोर्ट ने संबंधित दंत चिकित्सक के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज किया गया.

मामले की जांच जारी

डीएसपी सृष्टि पांडे ने कहा कि कोर्ट के आदेश के बाद मामला दर्ज कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ेंः बसंतपुर पंचायत चुनाव में 2 प्रधान पद प्रत्याशियों को दे दिए गए विजयी पत्र, जांच के आदेश जारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.