ऊना: ऊना आईटीआई में कैम्पस साक्षात्कार का आयोजन किया गया, जिसमें ऊना सहित पड़ोसी जिलों के लगभग 500 युवाओं ने साक्षात्कार में भाग लिया.
आईआईटी के प्रधानाचार्य यशपाल सिंह ने बताया कि कंपनी द्वारा विभिन्न पदों के लिये कंपनी द्वारा युवाओं का चयन किया जायेगा. उन्होंने बताया कि 18 अक्टूबर को मंडी जिला में आयोजित लिखित परीक्षा में उतीर्ण अभ्यर्थियों का मौखिक साक्षात्कार लिया जायेगा. उतीर्ण होने वाले अभ्यार्थियों को कंपनी द्वारा प्रति माह 17,500 रूपये वेतन (सीटीसी) व कंपनी नियमानुसार अन्य सुविधाएं दी जाएगी.
साक्षात्कार में फिटर, बैल्डर, पैंटर, टर्नर, मकैनिक मोटर व्हीकल, इलैक्ट्रिशियन, टूल एंड डाई मेकर, प्लास्टिक प्रोसेस ऑपरेटर, मशीनिस्ट, ट्रेक्टर मकैनिक, सीओई (ऑटो मोबाइल) तथा डीज़ल मकैनिक ट्रेड्स के सत्र 2015-16 व 2017-18 पास आउट व जुलाई 2019 की अखिल भारतीय परीक्षा में भाग ले चुके अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया.