ETV Bharat / city

BJP ने मिशन रिपीट की कवायद की तेज, संजय टंडन ने किया ऊना का दौरा - ऊना बीजेपी बैठक न्यूज

भाजपा के प्रदेश सह प्रभारी संजय टंडन ने शनिवार को जिला भाजपा के साथ बैठक कर फीडबैक ली. इस दौरान संजय टंडन ने कहा कि भाजपा पूरे दमखम के साथ मिशन रिपीट में जुट गई है और हिमाचल में अभी तक मिशन रिपीट के कामयाब न होने के मिथक को तोड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी. संजय टंडन ने कहा कि कांग्रेस गुटबाजी की शिकार हो चुकी है और मात्र एक परिवार तक सिमट कर रह गई है.

bjp-state-co-in-charge-sanjay-tandon-visits-una
फोटो.
author img

By

Published : Mar 13, 2021, 5:17 PM IST

ऊनाः भाजपा ने मिशन रिपीट को लेकर कवायद तेज कर दी है. भाजपा के बड़े नेताओं के दौरे भी प्रदेश में लगातार शुरू हो गए हैं. इसी कड़ी में भाजपा के प्रदेश सह प्रभारी संजय टंडन ने शनिवार को जिला भाजपा के साथ बैठक कर पार्टी कार्यकर्ताओं से फीडबैक लिया.

कांग्रेस गुटबाजी की शिकार

इस दौरान संजय टंडन ने कहा कि भाजपा पूरे दमखम के साथ मिशन रिपीट में जुट गई है और हिमाचल में अभी तक मिशन रिपीट के कामयाब न होने के मिथक को तोड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी. संजय टंडन ने कहा कि कांग्रेस गुटबाजी की शिकार हो चुकी है और मात्र एक परिवार तक सिमट कर रह गई है. इसी का खामियाजा कांग्रेस को आने वाले विधानसभा चुनाव में भी भुगतना पड़ेगा.

वीडियो रिपोर्ट.

सह प्रभारी की भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ की बैठक

प्रदेश भाजपा के सह प्रभारी संजय टंडन ने शनिवार को जिला ऊना का दौरा किया. इस दौरान भाजपा की जिला टीम के साथ बैठक की और पार्टी की गतिविधियों के बारे में फीडबैक ली. इस मौके पर जिलाध्यक्ष मनोहर शर्मा के अलावा वित्त आयोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती और औद्योगिक विकास निगम के उपाध्यक्ष राम कुमार भी बैठक में मौजूद रहे. बैठक में संजय टंडन ने भाजपाइयों को एकजुटता का पाठ पढ़ाते हुए मिशन 2022 के लिए अभी से कमर कस लेने की अपील की.

उन्होंने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार और केंद्र की भाजपा सरकार ने जनहित ऐसी नीतियां लागू कर हर वर्ग को राहत देने का प्रयास किया है. पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को इन्हीं नीतियों को जन-जन तक पहुंचा कर भाजपा के मिशन रिपीट को कामयाब करने के लिए जुट जाना चाहिए.

कांग्रेस पर साधा निशाना

संजय टंडन ने कहा कि कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए कहा कि कांग्रेस में गुटबाजी बढ़ चुकी है और कांग्रेस के प्रदेश में अनेकों गुट बन चुके हैं. राष्ट्रीय पटल पर कांग्रेस एक परिवार के प्रति समर्पित पार्टी बनकर रह गई है. यही कारण है कि देश के हर राज्य से धीरे-धीरे जनता का विश्वास कांग्रेस से उठता जा रहा है. हिमाचल में भी कांग्रेस की एक परिवार के प्रति निष्ठा और अनेकों गुटों में बंटना उसके ताबूत में अंतिम कील का काम करेगा. संजय टंडन ने कहा कि प्रदेश भाजपा में किसी भी प्रकार की गुटबाजी नहीं है. भाजपा एक संगठित संगठन है जो पूरे दमखम के साथ 2022 के विधानसभा चुनाव के मैदान में उतरेगा.

पढ़ें: वाहन चालकों के पास फंसे ट्रैफिक पुलिस के लाखों रुपये, करीब 10 हजार चालान का नहीं हुआ भुगतान

पढ़ें: हिमाचल में साइबर क्राइम का ग्राफ बढ़ा! साल 2020 में कुल 3843 शिकायतें दर्ज

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.