ETV Bharat / city

नशा निवारण केंद्र में सेना के जवान की मौत, जांच में जुटी पुलिस - una crime news

नशे की लत के शिकार एक सेना के जवान को नशा निवारण केंद्र में भर्ती कराया गया था. यहां सेना के जवान की मौत हो गई है. एएसपी विनोद धीमान ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. अभी मौत के कारणों का सपष्ट पता नहीं चल पाया है.

Army jawan dies
Army jawan dies
author img

By

Published : Sep 1, 2020, 10:01 PM IST

ऊनाः जिला ऊना में नशा निवारण केंद्र में भर्ती करवाए गए एक सेना के जवान की मौत होने का मामला सामने आया है. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने जवान के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और मामले में जांच कर रही है. हालांकि अभी तक जवान की मौत के कारणों का पता नहीं चल सका है.

जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान गुरप्रीत सिंह निवासी उदयपुर के रूप में हुई है. वह 26 जुलाई को छुट्टी पर अपने घर आया था. बताया जा रहा है कि युवक कथित तौर पर नशे का आदि था, जिसके चलते उसे परिजनो ने रायपुर सहोड़ा में स्थित एक नशा निवारण केंद्र में भर्ती करवाया गया था, लेकिन देर रात को उसकी तबीयत बिगड़ गई.

आनन-फानन में पीड़ित को गंभीर हालत में उसे उपचार के लिए ऊना अस्पताल लाया गया, जहां पर उसे चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाने की कार्रवाई शुरू कर दी है.

सीएमओ ऊना डॉ. रमन कुमार ने बताया कि मृतक का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है. हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि युवक की मौत किन कारणों से हुई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद इसका खुलासा हो सकेगा.

उधर, एएसपी विनोद धीमान ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. नशा निवारण केंद्र के संचालक से पूछताछ की जा रही है जबकि मृतक के परिजनों के बयान लिए जा रहे हैं. मामले को हर एंगल से जांचा जा रहा है. अभी तक मौत के कारणों का सपष्ट पता नहीं चल पाया है.

ये भी पढ़ें- CM जयराम ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से दिए निर्देश, बोले: पैरा-मेडिकल स्टाफ की सुरक्षा भी हो सुनिश्चित

ये भी पढ़ें- BBN में कोरोना से 7वीं मौत, उपचार के लिए दाखिल 37 वर्षीय युवक ने तोड़ा दम

ऊनाः जिला ऊना में नशा निवारण केंद्र में भर्ती करवाए गए एक सेना के जवान की मौत होने का मामला सामने आया है. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने जवान के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और मामले में जांच कर रही है. हालांकि अभी तक जवान की मौत के कारणों का पता नहीं चल सका है.

जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान गुरप्रीत सिंह निवासी उदयपुर के रूप में हुई है. वह 26 जुलाई को छुट्टी पर अपने घर आया था. बताया जा रहा है कि युवक कथित तौर पर नशे का आदि था, जिसके चलते उसे परिजनो ने रायपुर सहोड़ा में स्थित एक नशा निवारण केंद्र में भर्ती करवाया गया था, लेकिन देर रात को उसकी तबीयत बिगड़ गई.

आनन-फानन में पीड़ित को गंभीर हालत में उसे उपचार के लिए ऊना अस्पताल लाया गया, जहां पर उसे चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाने की कार्रवाई शुरू कर दी है.

सीएमओ ऊना डॉ. रमन कुमार ने बताया कि मृतक का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है. हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि युवक की मौत किन कारणों से हुई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद इसका खुलासा हो सकेगा.

उधर, एएसपी विनोद धीमान ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. नशा निवारण केंद्र के संचालक से पूछताछ की जा रही है जबकि मृतक के परिजनों के बयान लिए जा रहे हैं. मामले को हर एंगल से जांचा जा रहा है. अभी तक मौत के कारणों का सपष्ट पता नहीं चल पाया है.

ये भी पढ़ें- CM जयराम ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से दिए निर्देश, बोले: पैरा-मेडिकल स्टाफ की सुरक्षा भी हो सुनिश्चित

ये भी पढ़ें- BBN में कोरोना से 7वीं मौत, उपचार के लिए दाखिल 37 वर्षीय युवक ने तोड़ा दम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.