ऊना: चिंतपूर्णी में श्रावण अष्टमी मेले के दौरान प्लास्टिक का इस्तेमाल करने वालों पर जिला प्रशासन ने कार्रवाई की है. प्रशासन ने प्लास्टिक के इस्तेमाल पर 6 लंगर बंद करवाए, प्लास्टिक का प्रयोग करने वाले 29 लोगों के चालान किया, 18 हजार रुपये वसूला जुर्माना.
उपायुक्त ऊना संदीप कुमार ने बताया कि प्रशासन ने मुबारिकपुर से भरवाईं तक लगाए गए लंगरों की जांच की और जांच में पाया कि 6 लंगर प्रबंधक प्लास्टिक का इस्तेमाल कर रहे थे. बता दें कि प्रशासन ने प्रतिबंधित प्लास्टिक का इस्तेमाल करने पर 6 लंगर प्रबंधकों पर जुर्माना लगाया है और उन्हें लंगर बंद कर वापस जाने के निर्देश दिए हैं.
डीसी ने कहा कि जिला प्रशासन पॉलीथिन और प्लास्टिक के इस्तेमाल पर जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रहा है और नियमों की अनदेखी करने वालों के खिलाफ भविष्य में भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने सभी लंगर प्रबंधकों और दुकानदारों से पॉलीथिन व थर्मोकोल के उत्पादों का इस्तेमाल न करने की अपील की है.