ऊना: आम आदमी पार्टी की प्रदेश इकाई के (Aam Aadmi Party Himachal) प्रवक्ता मनीष ठाकुर शनिवार को ऊना जिले के दौरे पर पहुंचे. इस मौके पर उन्होंने मीडिया कर्मचारियों से रूबरू होते हुए प्रदेश की भाजपा सरकार को पेपर लीक मामले में जमकर आड़े हाथ लिया. उन्होंने कहा कि पुलिस भर्ती लिखित परीक्षा के प्रश्न पत्र लीक मामले को (Himachal Police Paper Leak Case) सीबीआई को सौंपने का ऐलान करने के बावजूद सरकार इस मामले को सीबीआई को नहीं सौंप रही. जिससे साफ पता चलता है कि प्रदेश की भाजपा सरकार पेपर लीक मामले को एसआईटी के हाथों में क्लोजर रिपोर्ट बनाकर रफा-दफा करने का प्रयास कर रही है.
आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता मनीष ठाकुर (Aam Aadmi Party Himachal) शनिवार को जिला ऊना के दौरे पर थे. इसी दौरान उन्होंने मीडिया से मुखातिब होते हुए प्रदेश की जयराम सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि इस मामले में प्रदेश सरकार पुलिस के बड़े अधिकारियों और अपनी पार्टी के बड़े (Himachal Police Paper Leak Case) नेताओं को बचाने का प्रयास कर रही है. उन्होंने प्रिंटिंग प्रेस से पेपर लीक होने की बात को सरासर गलत बताते हुए कहा कि यह प्रश्न पत्र पुलिस मुख्यालय से ही लीक हुआ है, लेकिन प्रदेश की सरकार इस मामले पर लीपापोती करने का प्रयास कर रही है.
उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश की जनता के साथ हुए इस धोखे को आम आदमी पार्टी इस प्रकार दबने नहीं देगी. मनीष ठाकुर ने सवाल किया कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की ऐसी कौन सी मजबूरी है कि ऐलान करने के बावजूद वह इस मामले को प्रदेश पुलिस की एसआईटी से लेकर सीबीआई को नहीं सौंप रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह हिमाचल प्रदेश के लाखों बेरोजगार युवाओं के साथ एक छलावा किया गया है. आम आदमी पार्टी इस मसले को किसी भी हालत में दबने नहीं देगी.