ऊना: पुलिस थाना हरोली के तहत नगनोली में 14 वर्षीय प्रवासी किशोरी की सर्पदंश से मौत हो गई. घटना शनिवार देर रात की बताई जा रही है. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. मृतक की पहचान अंकिमा पुत्री सर्वेश सिंह निवासी हरदोई यूपी के रूप में हुई है, जो कि पिछले काफी समय से अपने परिजनों के साथ नगनोली में रहती थी.
जानकारी के मुताबिक अंकिमा रोजाना की तरह शनिवार की रात भी झुग्गी में अपने परिवार के साथ सो रही थी. तकरीबन एक बजे बच्ची के चीखने की आवाज से परिजन उठ गये और जब बच्ची को देखा तो पाया कि बेटी को सांप काट लिया है. इलाज में देरी की वजह से सुबह होते-होते किशोरी ने दम तोड़ दिया.
सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया. डीएसपी हरोली अनिल मेहता ने बताया कि पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है.
गौरतलब है कि जिले में बरसात के दिनों में सर्पदंश के सैकड़ों मामले हर साल सामने आते हैं. इन मामलों में अधिकतर झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले प्रवासी श्रमिकों के परिवार सर्पदंश के शिकार होते हैं. सही समय पर इलाज नहीं मिलने से ज्यादातर लोगों की मौत हो जाती है.
ये भी पढ़ें: सतपाल सत्ती की अगुवाई में ऊना भाजपा मंडल की बैठक आयोजित, कार्यकर्ताओं को दिए ये टिप्स