ऊना: जिला में फसल बीमा योजना के तहत 10, 000 से अधिक किसानों ने इस योजना का लाभ उठाया है. यह जानकारी कृषि उपनिदेशक ऊना अतुल डोगरा ने दी है. जिला में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत इस बार 10,000 से अधिक किसानों ने अपना फसल का बीमा करवाया है. किसानों द्वारा गेहूं की फसल के लिए यह बीमा किया गया है.
कई इलाकों में सिंचाई सुविधा नहीं
बता दें कि ऊना में गेहूं की खेती व्यापक मात्रा में की जाती है लेकिन जिला में अभी भी बहुत से क्षेत्र ऐसे हैं जहां पर सिंचाई व अन्य सुविधाएं उपलब्ध नहीं है. जिस कारण से किसानों को काफी नुकसान उठाना पड़ता है. इसके अलावा बेमौसम बारिश, जलभराव और भूमि कटान के चलते किसानों की फसल खराब हो जाती है. जिससे किसानों को काफी नुकसान उठाना पड़ता है. इसी नुकसान की भरपाई के लिए सरकार की ओर से प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना चलाई गई है.
10 हजार से ज्यादा किसानों ने करवाया फसल बीमा
इस योजना के तहत 15 दिसंबर तक किसानों को बीमा करवाना था. कृषि विभाग से मिली जानकारी के अनुसार इस बार 10, 500 किसानों ने फसल बीमा करवाया है. इस फसल बीमा के तहत किसानों को 450 रुपये प्रति हेक्टेयर के हिसाब से दिए जाएंगे. कृषि विभाग के अधिकारियों ने बताया कि बीमा करवाने के बाद किसान अपने नुकसान के बारे में संबंधित अधिकारियों को बता सकते हैं. वह मुआवजा राशि प्राप्त कर सकते हैं.
कृषि उपनिदेशक ने दी जानकारी
कृषि उप निदेशक अतुल डोगरा ने बताया कि इस बार 10,000 से अधिक किसानों ने इस बीमा योजना का लाभ उठाया है. अब किसान नुकसान होने पर अपनी भरपाई इस बीमा राशि के माध्यम से कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: हमीरपुर: BJP-कांग्रेस समर्थित जिला परिषद प्रत्याशियों ने भरा पर्चा, लोगों से सहयोग की अपील