सोलन: बरसात के दिनों में सोलन शहर में लगातार पानी की समस्या बढ़ती जा रही है. नगर निगम सोलन (Municipal Corporation Solan) द्वारा सोलन शहर के वार्डों में 4 से 5 दिन बाद लोगों को पानी मुहैया करवाया जा रहा है. वहीं, अब सोलन शहर के लोग भी टैंकरों के माध्यम से घर में पानी ले जा रहे हैं. सोलन शहर में लगातार बढ़ रही पानी की समस्या को लेकर अब सोलन शहर के लोग भी नगर निगम को शिकायत करने लगे हैं, लेकिन उनकी कंप्लेंट का उन्हें जवाब नहीं मिल रहा है जिसको लेकर लोग नगर निगम की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर रहे हैं.
सोलन शहर के वार्ड नं 15 के बलदेव चौहान और रूपराम का कहना है कि पिछले 5-6 दिनों से उनके घर में पानी नहीं आ रहा (water problem in solan) है. कई बार इस बारे में वह नगर निगम को बता भी चुके हैं, लेकिन जब फोन के माध्यम से कंप्लेंट की जाती है तो वहां पर अधिकारियों द्वारा नहीं सुना जा रहा है.उन्होंने कहा कि कहीं पानी की पपाइप छोटी है और इस बारे में निगम को भी अवगत कराया गया है कि इसे बदलें, लेकिन अभी तक नहीं बदला गया है. उनका कहना है कि पिछले 12 दिनों से पानी कि समस्या शहर में देखने को मिल रही है. वहीं, 5 से 6 दिन बाद पानी मिल पा रहा है, जिससे काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
वहीं, नगर निगम सोलन के जेई विनोद पाल (Municipal Corporation Solan JE Vinod Pal) का कहना है कि अभी तक उन्हें पानी के सन्दर्भ में किसी भी तरह की कोई शिकायत नहीं आई है. आईपीएच विभाग द्वारा जिस तरह से पानी की सप्लाई दी जा रही है उसी तरह सोलन शहर में पानी वितरण किया जा रहा है.
बता दें कि बरसात के दिनों में सोलन शहर की दो प्रमुख पेयजल योजना अश्वनी खड्ड और गिरि पेयजल योजना (Giri Drinking Water Scheme) में गाद आने की वजह से पानी की सप्लाई कम आ रही हैं जिसके चलते सोलन शहर में दिन प्रतिदिन पानी की समस्या बढ़ती जा रही है. बहरहाल देखना होगा किस तरह से जल शक्ति विभाग और नगर निगम आपसी तालमेल करते हुए सोलन शहर में पानी की सप्लाई करते हैं.