सोलन: शहर में रविवार को व्यापारियों ने एक बैठक का आयोजन किया, जिसमें आगामी व्यापार मंडल के चुनाव में प्रधान की नियुक्ति को लेकर चर्चा की गई.
व्यापारियों का कहना है कि व्यापार मंडल के प्रधान का तीन साल का कार्यकाल मई महीने में समाप्त हो चुका है, लेकिन अब तक चुनाव नहीं हुए हैं. उन्होंने कहा कि व्यापार मंडल का प्रधान उसको बनना चाहिए जो व्यापारियों की समस्याओं को प्रशासन के समक्ष उठा सके.
प्रधान बनने से व्यापारियों की समस्याओं को मिलेगी राहत
दुकानदार पंकज वर्मा का कहना है कि आज जो बैठक हुई है,उसका उद्देश्य था कि व्यापार मंडल का कोई नया प्रधान चुना जाए. इसमें यह फैसला भी लिया गया कि कोरोना वायरस के चलते चुनाव तो नहीं हो सकते लेकिन कोई ऐसा प्रबंध किया जाए जिस कारण नया प्रधान व्यापार मंडल का चुना जा सके. उन्होंने कहा कि ऐसे समय में सर्वसम्मति से एसोसिएशन ने प्रधान को चुना जाए तो बेहतर होगा.
पिछला कार्यकाल गुजरा फेसबुक पर, जमीनी स्तर पर बातों को सुनने वाला बने प्रधान
दुकानदार विनय शर्मा का कहना है कि पिछली बार जो प्रधान बनाए गए थे वह सिर्फ फेसबुक वाले व्यापार मंडल के प्रधान बन कर रह गए हैं. प्रधान ने 3 सालों में किसी बैठक का आयोजन नहीं किया और न ही व्यापारियों से उनके पास आकर उनकी समस्याओं के बारे में जानने की कोशिश की.
बता दें की सोलन व्यापार मंडल में तीन सालों के बाद व्यापार मंडल के चुनाव आयोजित होते हैं. इस बार व्यापार मंडल के प्रधान का कार्यकाल मई माह में पूरा हो चुका है. इस बार कोरोना महामारी के चलते चुनाव तो नहीं हो सकते, लेकिन व्यापारियों का कहना है कि सर्वसम्मति के द्वारा कोई ऐसा व्यक्ति व्यापार मंडल का प्रधान चुना जाए जो व्यापारियों की समस्याओं को प्रशासन के समक्ष रख सके.
ये भी पढ़ें: PPA ने भोटा पुलिस चौकी में दिए सेनिटाइजर और मास्क, SP हमीरपुर ने की सराहना