सोलन/अर्की: अर्की उपचुनाव को लेकर सुबह से ही मतदान केंद्रों पर मतदाता पहुंचने शुरू हो चुके हैं. अर्की विधानसभा की अगर बात की जाए तो यहां पर 132 मतदान केंद्र बनाए गएं हैं. वहीं, इस बार उपचुनाव में 91,884 मतदाता अपने मत का प्रयोग करने वाले हैं.
बता दें कि अर्की उप निर्वाचन में कुल 91884 मतदाताओं में से 46483 पुरूष और 45401 महिला मतदाता हैं. इनमें 1773 मतदाता 80 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के हैं. कुल मतदाताओं में 15 मतदाता 100 वर्ष से अधिक आयु के हैं जबकि 90 से 99 वर्ष आयु वर्ग के मतदाताओं की कुल संख्या 224 है. 80 से 89 वर्ष के मध्य कुल मतदाताओं की संख्या 1534 है और 50-अर्की निर्वाचन क्षेत्र में कुल मतदाताओं में से 908 दिव्यांग मतदाता हैं.
सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस के जवान भी सभी मतदाता केंद्रों पर मोर्चा संभाले हुए हैं. उप निर्वाचन के लिए करीब 700 पुलिस जवान अर्की विधानसभा में तैनात किए गए हैं. कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए भी जिला प्रशासन द्वारा मतदान केंद्रों पर पूरी एहतियात बरती जा रही है.
ये भी पढ़ें: हिमाचल प्रदेश की एक लोकसभा और तीन विधानसभा सीटों पर वोटिंग आज